कटनी: महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी नहीं, स्टेशनों पर दिखा जन सैलाब

 

Advertisement

कटनी: महाकुंभ के समापन की ओर बढ़ने के बावजूद श्रद्धालुओं की संख्या में कमी नहीं आ रही है, कटनी रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ जुटी और प्लेटफार्म पर आने वाली ट्रेनों के डिब्बों में पैर रखना तक मुश्किल है, कटनी से गुजरने वाली कई कुंभ स्पेशल ट्रेन समेत प्रयागराज जाने वाली अन्य ट्रेनों में इतनी ज्यादा भीड़ रही कि चढ़ना भी मुश्किल हो रहा है.

हालांकि, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे के बाद कटनी रेलवे स्टेशन पर चौकसी बहुत बढ़ा दी गई है. जीआरपी व आरपीएफ जवान के साथ सिटी पुलिस बल भी लगातार कटनी रेलवे स्टेशन पर तैनात है.

कटनी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली ट्रेन के प्रत्येक कोच के बाहर जीआरपी व आरपीएफ और सीटी पुलिस के जवान तैनात हो सभी यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन में चढ़ने का प्रतिदिन प्रयास करते दिखाई दे रहे है, इस वजह से रेलवे स्टेशनों पर भीड़ के बावजूद अफरातफरी जैसी स्थिति नहीं हुई. कटनी रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म नंबर दो पर बैठे कई ऐसे यात्री है जो अपने छोटे छोटे बच्चों को लेकर ट्रेन में चढ़ जगह पाने के लिए दौड़ लगा रहे है.

वहीं यह भी देखने को मिला कि, कुछ यात्री तो ऐसे है जिनका एक्सप्रेस ट्रेन में रिजर्वेशन होने के वाबजूद वह ट्रेन में भीड़ अधिक होने के चलते ट्रेन के गेट नहीं खोले गए और वह ट्रेन में चढ़ नहीं पाए जिस वजह से उन्हें दूसरी ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा.

Advertisements