Vayam Bharat

कटनी : सूना मकान देखकर चोरों ने उठाया फायदा, ताला तोड़कर दो लाख नगदी की साफ

 

Advertisement

कटनी: विगत दिनों सुने मकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी की घटना सामने आने के कुछ घंटे बाद ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया था। वहीं मामले में दूसरा आरोपी फरार हो गया था। जिसे गिरफ्तार करने में कुठला पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी का माल बरामद हुआ है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक 24 नवंबर को लालता प्रसाद यादव निवासी साई मंदिर के पीछे इन्द्रानगर थाना कुठला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि पिता का स्वर्गवास हो जाने से 19 नवंबर 2024 को वे अपने पैतृक ग्राम विनायका चले गए थे। 25 नवंबर की सुबह मोहल्ले वालों ने फोन करके घर खुला होने तथा चोरी होने की जानकारी उन्हें दी।घर आकर देखा तो दरवाजे का ताला तोड कर घर के अंदर रखी पलंगपेटी का ताला टूटा था। जिसमें रखा एक मोबाईल मोबाइल और सोने चाँदी के आभूषण कुल कीमत 1 लाख 90 हजार रुपये कीमत का कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

 

Advertisements