कटनी: दमोह मार्ग पर पटोहा में दर्दनाक सड़क हादसा: एक युवक की मौत, दूसरा घायल

Madhya Pradesh: कटनी-दमोह मुख्य मार्ग के पटोहा गाँव में स्थित साक्षी ढाबा के पास एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बाइक से अपने घर लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में आकर उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही रीठी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए रीठी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रीठी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.

रीठी पुलिस मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है, पुलिस ने बताया कि ये दोनो युवक अपने घर जा रहे हैं जो सड़क हादसे का शिकार हो गए. पुलिस ने मामले को दर्ज करते हुए अज्ञात वाहन की तलास शुरू कर दी है. बताया गया है की ये दोनो युवक रीठी थाना क्षेत्र के नौआ पटी के रहने वाले हैं.

Advertisements