कटनी: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन कटनी पहुंचे प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने पुलिस लाइन ग्राउंड झिंझरी में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण किया.
ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करने के बाद मंच से मुख्यमंत्री के संदेश का प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने वाचन किया, प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह पुलिस लाइन में आयोजन गणतंत्र दिवस पर आसमान में तिरंगे गुब्बारे छोड़े जिसके बाद हर्ष फायरिंग पुलिस विभाग के सिपाहियों द्वारा की गई. जिसके बाद परेड की सलामी लेते हुए पुलिस लाइन में होने वाले गणतंत्र दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का भी प्रभारी मंत्री ने आनंद लिया. वहीं कई विभागों द्वारा झाकियां की दिखाई गई.
26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर कटनी पहुंचे प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रदेश और देश वासियों का अभिनंदन करते हुए गणतंत्र दिवस भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, आने वाला समय कीर्ति मय हो यशस्वी हो भारत का गौरव दुनिया में और बढ़े वही पत्रकारों द्वारा कटनी जिले में भी शराब बंदी के लिए किए गए, सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, पहले मां नर्मदा के किनारे शराब बंदी की गई और अब जो धार्मिक स्थल है जो हमारी आराधना का केंद्र ओर सनातन संस्कृति के प्रतीक के रूप में कहा पर हम आराधना के लिए जाते है उन 17 स्थानों पर शराब बंदी हुई है. अब इसके बाद दूसरा कम सरकार ने बढ़ाया है और मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार धीरे धीरे पूरे प्रदेश की नशा मुक्त जरूर बनाएंगे.
वहीं इंदौर में भिक्षा वृत्ति रोकने के पुरजोर प्रयास को लेकर पूछे गए सवालों पर उदय प्रताप ने कहा कि, जिनती सावधानियां सामाजिक परिवेश और सामाजिक जीवन में बढ़ती जानी चाहिए प्रशासन और सरकार उनपर हमेशा जागरूकता से साथ काम करेगी.