Vayam Bharat

कटनी: दो महिला गांजा तस्कर अरेस्ट, झारखंड से गांजा लेकर कटनी पहुंची थी, जानिए पूरा मामला

Madhya Pradesh: कटनी जिले की बरही पुलिस ने भी दो पारधी समाज की महिलाओं को गांजा तस्करी करते मुखबिरों की सूचना पर अरेस्ट किया है, जिनके पास से 6 पोटरियों में अन्य सामान के साथ कुल 72 किलो 540 ग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीबन 10 लाख 88 हजार रुपए आंकी गई है.

Advertisement

कटनी एसपी अभिजीत रंजन ने बताया कि बरही पुलिस द्वारा 27 नवंबर 2024 को मुखबिर की सूचना पर रेल्वे स्टेशन खन्ना बंजारी बरही के पास ग्राम सुगमा थाना रीठी की रहने वाली दो महिलाओं जो की झारखण्ड से गांजा लेकर बरही बेचने की फिराक पर खडी थी, उन्हें मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी करके पकड़ा गया. गांजा तस्करी करते पकड़ी गई, चंदा बाई पारधी निवासी सुगमा थाना रीठी एवं जिलिसनी उर्फ जुलिसना पारधी उम्र 30 साल निवासी सुगमा थाना बरही जिला कटनी को गिरफ्तार किया गया. तलाशी लेने पर उनके पास रखी 6 पोटरियों में अन्य सामान के साथ कुल 72 किलो 540 ग्राम कीमत करीबन 10 लाख 88 हजार 100 रूपये का गांजा मिला.

आरोपियों के कब्जे से गांजा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायलय पेश किया गया है.

Advertisements