कटनी: सोने की मोहर की लालच में कटनी जिले पहुंचे दो राजस्थान व्यक्तियों के साथ कुछ पारधियो ने रुपए लोने के बाद मारपीट घायल कर दिया जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
अस्पताल में भर्ती घायल दोनों राजस्थानियों ने पहले एक झूठी कहानी रच बताया था कि, उनके साथ कुछ लोगो द्वारा मारपीट कर उनसे 25 हज़ार रुपए की लूट कर फरार हो गए है,
वहीं जब कोतवाली पुलिस ने घायल राजस्थानियों व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने इस इस पूरे मामले की सच्चाई बताते हुए पुलिस को बताया कि, वे लोग सोने की मोहर की लालच में कटनी पहुंचे थे और वे लोग परिधियों से मुलाकात कर उन्हें ऑनलाइन 10 हज़ार और 75 हज़ार रूपये कैश दिए और सोने की मोहरों की मांग की तो उनसे बात विवाद हो गया और परिधियों ने उससे मारपीट कर उनपर चाकू से हमला किया और मौके से फरार हो गए.
कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि घायल दोनों व्यक्ति राजस्थान के माधोपुर के निवासी है, जिनके साथ बस स्टैंड पुलिस चौकी बायपास मार्ग पर चाकू से हमला किया गया था उन्होंने ने पहले पुलिस को दिए गए बयान में बताया था कि, उनके साथ चाकू से हमला कर लूटपाट की घटना हुई हैं.
वहीं कोतवाली पुलिस ने इस पूरे मामले की संघनता से जांच करते हुए दोनों व्यक्तियों की लूट की झूठी कहानी का पर्दाफाश कर दिया हैं, कोतवाली पुलिस ने बताया कि घायल दोनों व्यक्ति हरिबाबू यादव एवं रविन्द्र राजपूत राजस्थान के सवाई माधोपुर निवासी है, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। घायल हरिबाबू यादव एवं रविन्द्र राजपूत की मुलाक़ात कुंभ मेला प्रयागराज मे मौनी अमावस्या के दिन कुछ पारधी लोग मिले थे जिनके द्वारा सोने की मोहर दिखाकर लालच दिया गया था। लोगो का आपस मे सोने के मोहर का लेन देन को लेकर मोबाइल पर आपस में बातचीत होने लगी थी। जिसके बाद युवक एक हफ्ते पहले सोने की मोहर लेने के लिये कटनी बायपास आए थे। जहाँ 8 हजार रूपये मूल्य की सोने के दो मोहर बिना पैसा दिए सवाई माधवपुर राजस्थान वापस चले गए थे,दोनों असली सोने की लालच में आकर दयोदय एक्सप्रेस से 8 मार्च को कटनी पहुंचें जहाँ अपने साथी रविन्द्र राजपूत के साथ कटनी मुडवारा स्टेशन से आटो बुक करके कटनी द्वारा बायपास गये जहाँ दो लोग मिले जिनसे सोने की मोहर को लेकर लेन देन की बात हुई और 10 हजार रूपये दिये गये मोबाइल नंबर पर 75 हज़ार रूपये ट्रान्सफर किये। सोने के मोहर की मोलभाव व पैसे की लेनदेन को लेकर दोनों राजस्थानी युवकों और अज्ञात पारधीयों के बीच कहाँ सुनी के साथ मारपीट की घटना हुई जिसमे दोनों युवक घायल हों गए.
मारपीट में दोनों युवकों को गंभीर चोटे आई हैं जिन्हे इलाज के लिए शासकीय जिला चिकित्सालय कटनी में भर्ती कराया गया है, पुलिस मारपीट करने के बाद अज्ञात लोग की तलाश घायल युवकों के द्वारा के द्वारा दिए गए फोन नंबर के आधार पर तकनीकी अनुसंधान से कर रही हैं.