कटनी: बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक हिन्दू बौद्ध ईसाई समुदाय के लोगों पर हो रहे अत्याचार को लेकर आज कटनी में सनातन चेतना मंच के सैकड़ों लोगों ने एक विशाल रैली निकालकर जिला कलेक्टर का घेराव कर ज़ोरदार प्रदर्शन करते हुए, देश के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
सनातन चेतना मंच के डॉक्टर अमित साहू ने बताया कि, बांग्लादेश में हुई तख्ता पलट के बाद वहां का माहौल बदल गया है. वहां पर रह रहे अल्संख्यक हिंदुओं के मंदिर बौद्ध, ईसाई, धर्म के मंदिर गिरजाघर तोड़े जा रहे है,लोगों के घरों पर लूटपाट मची है, दुकानों पर आग लगा कर जला दी गई है. वहीं साथ ही 252 हिन्दू पुलिस अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है, हिन्दू लड़की को जबरन धर्मांतरण कर आतंकी संगठन में शामिल किया जा रहा है, जिसको लेकर आज भारत की राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया है.
वहीं डिप्टी कलेक्टर ने सनातन चेतना मंच के ज्ञापन को सुना और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन को लिया.