Vayam Bharat

कटनी: दो स्पा सेंटर पर महिला थाना प्रभारी ने मारा छापा, मचा हड़कंप

 

Advertisement

Madhya Pradesh: कटनी जिले के बारगवां स्थित दो स्पा सेंटरों पर महिला थाना प्रभारी डीएसपी प्रभात शुक्ला के साथ छापेमार कार्यवही करते हुए 4 युवती समेत एक युवक को अरेस्ट किया है.

वहीं स्पा सेंटर में छानबीन में कुछ आपत्ति जनक वस्तु भी मिले, डीएसपी प्रभात शुक्ला और महिला थाना प्रभारी ने बताया कि, लगातार उन्हें शिकायतें मिल रही थी कि बारग़वां स्थित दो स्पा सेंटरों में आपत्ति जनक कार्य हो रहे है, जिस सूचना पर महिला थाना प्रभारी रश्मि सोनकर डीएसपी प्रभात शुक्ला के साथ बारग़वां स्थित दो स्पा सेंटर k8 स्पा सेंटर और रॉयल स्पा सेंटर पर छापेमार कार्यवाही की गई, जहां उन्हें काई आपत्तिजनक वस्तु मिले है.

वहीं दोनों स्पा सेंटरों से 4 युवती समेत एक युवक को अरेस्ट कर महिला थाने लाए है. जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.

Advertisements