IPL में खेलने वाली हर फ्रेंचाइजी के मालिक की यही कोशिश होती है कि जो भी पैसा वो खर्च करें, उसका फायदा टीम को पहुंचे. मगर ऐसा लग रहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन को अपने खर्च किए पैसों पर नुकसान झेलना पड़ रहा है. वो भी पूरे 39.25 करोड़ रुपये का नुकसान. ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि SRH की मालकिन ने जिन 3 खिलाड़ियों पर ये 39.25 करोड़ रुपये खर्चे, वो इन्वेस्टमेंट पर उस तरह का रिटर्न नहीं दे रहे, जिसकी उम्मीद और जरूरत टीम को है.
3 खिलाड़ियों पर लुटाए 39.25 करोड़
पिछले आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने फाइनल तक का सफर तय किया था. फाइनल में टीम को हार मिली थी लेकिन अपने प्रदर्शन से इस टीम ने फैंस का दिल जीता था, जबकि विरोधी टीमों के दिमाग में डर भर दिया था. ऐसे में नए सीजन में भी इस टीम से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी. मगर सीजन के पहले मैच को छोड़कर सनराइजर्स इस सीजन में बार-बार फिसड्डी साबित हो रही है और उसकी एक बड़ी वजह टीम की विस्फोटक बैटिंग लाइन-अप है, जिससे प्रतिष्ठा के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है.
इसमें भी खास तौर पर वो 3 खिलाड़ी सबसे ज्यादा निराश कर रहे हैं, जिन पर काव्या मारन ने मोटी रकम खर्ची थी. ये तीन खिलाड़ी हैं- ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड, युवा भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन. पिछले सीजन के प्रदर्शन को देखते हुए हेड और अभिषेक को 28 करोड़ में रिटेन किया था. दोनों को 14-14 करोड़ देने का फैसला काव्या मारन ने किया था. वहीं मेगा ऑक्शन में ईशान किशन पर 11.25 करोड़ रुपये लुटाए थे.
कहीं घाटे का सौदा तो नहीं कर दिया?
मगर सीजन के पहले मैच को छोड़ दें, तो उसके बाद से ही तीनों बल्लेबाज फ्लॉप रहे हैं. पहले मैच में हैदराबाद ने 286 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. इसमें ईशान ने 106 रन की विस्फोटक पारी खेली थी. वहीं हेड ने 67 रन बनाए थे, जबकि अभिषेक ने भी तेजी से 24 रन बनाए थे. इसके बाद अगले 4 मैचों में तीनों बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. हेड ने अगली 4 पारियों में सिर्फ 81 रन बनाए हैं. वहीं अभिषेक और ईशान का हाल तो और भी बुरा है. अभिषेक ने इन 4 पारियों में 27 रन और ईशान ने सिर्फ 21 रन बनाए हैं. ऐसे में सवाल तो उठेगा ही- कहीं काव्या मारन को 39.25 करोड़ का चूना तो नहीं लग गया?