कवर्धा: कलेक्ट्रेट कार्यालय में शुक्रवार दोपहर से एक पीड़ित परिवार न्याय की आस के लिए देर रात तक धरने पर बैठ रहा. इस परिवार की सबसे मार्मिक तस्वीर उस मां की है जो महज 15 दिन के नवजात को लेकर अपने परिवार के साथ हक की लड़ाई के लिए अधिकारियों की चौखट पर बैठी हुई है.
खेत कब्जा करने और फसल बर्बाद करने का आरोप: मामला कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड अंतर्गत ग्राम सिंघनपुरी का है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि गांव के दबंगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है. पीड़ितों का आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें डरा-धमकाकर उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया और अपने खेत आने-जाने के लिए सड़क बना रहे है. इतना ही नहीं, खेत की फसल को जेसीबी मशीन से रौंदकर नष्ट कर दिया गया.
जान बचाने पहुंचे कलेक्टर कार्यालय: पीड़ित परिवार ने बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. जिसके बाद परिवार जान बचाकर जिला मुख्यालय पहुंचा और दोपहर एक बजे से कलेक्टर परिसर में न्याय की आस में बैठा हुआ है. लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से जल्द कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है.
गांव के दबंग धमकी दे रहे हैं. गांव में दबंगों के डर के कारण दोपहर 1 बजे से यहां बैठे हैं. कोई हम से अब तक मिलने नहीं आया -हेमलता साहू
15 दिन से बोड़ला तहसीलदार के पास घूम रहे हैं लेकिन तहसीलदार हमारा काम नहीं कर रहे हैं जबकि कलेक्टर ने उन्हें आदेश दिया है -लक्ष्मण साहू
परिवार ने की न्याय की मांग: प्रशासन की ओर से तहसीलदार मौजूद हैं और पीड़ित परिवार को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन पीड़ित इतना डरे सहमे है कि वे गांव जाने से भी खोफजदा है. न्याय व सुरक्षा मिलने पर ही गांव वापस जाने की बात कह रहे हैं.
पीड़ित परिवार के निजी जमीन में ग्राम पंचायत रोड बना रहा है. जिसमें ये असहमति जता रहे हैं. कलेक्टर महोदय ने एसडीएम बोड़ला को जांच के लिए कह चुके हैं. तहसीलदार बोड़ला से बात हुई है उन्होंने बताया कि अभी काम बंद हो चुका है. -परमेश्वर मेरावी, तहसीलदार
परिवार की सुरक्षा में पुलिस की ड्यूटी: कवर्धा डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर ने बताया कि जमीन संबंधी विवाद को लेकर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत मिली है. आवेदन पर जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस सबकी सुरक्षा के लिए है. पूरा प्रयास रहेगा कि किसी के साथ कोई अप्रिय घटना ना हो.