छाता-रेनकोट तैयार रखें, चित्रकोट जलप्रपात उफान पर, छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिन होगी ताबड़तोड़ बारिश

छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है और मौसम विभाग (IMD Alert) ने अगले पांच दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि राज्य में वज्रपात, मेघगर्जन के साथ मध्यम बारिश (Weather Update Today) होगी। 12 अगस्त से प्रदेश के कई हिस्सों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।

बस्तर जिले में चित्रकोट जलप्रपात पर बारिश के बाद इंद्रावती नदी उफान पर है। पिछले 24 घंटों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हुई, जबकि कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। दुर्ग में सर्वाधिक तापमान 33.2°C और राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 21.0°C रहा।

बारिश के आंकड़े बताते हैं कि करपावंड, वांड्राफनगर, मैनपुर, बस्तर, कुसमी, कोहकामेटा में 7 सेमी, ओरछा में 12 सेमी, कुनकुरी में 6 सेमी, जबकि बकावंड, कटेकल्याण, छोटेडोंगर, चलगली, जगदलपुर में 5 सेमी बारिश दर्ज हुई। कई अन्य स्थानों पर 1-4 सेमी वर्षा हुई है।

IMD का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में राज्य के अधिकांश जिलों में व्यापक वर्षा होगी, जिससे तापमान में गिरावट और मौसम में ठंडक बढ़ेगी। लोगों को बारिश, बिजली गिरने और जलभराव से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

मानसून टर्फ पंजाब से उत्तर-पूर्व बंगाल तक फैला है। साथ ही बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल तट पर समुद्र तल से 3.1 से 5.8 किमी ऊंचाई तक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है। एक और टर्फ उत्तर प्रदेश से दक्षिण बांग्लादेश तक फैली है। मानसून ब्रेक समाप्त होने से वर्षा गतिविधियों में वृद्धि हो रही है।

 

Advertisements