चूरू : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल साल के पहले दिन सालासर बालाजी के दर्शन करने के लिए पत्नी के साथ राजस्थान के चूरू पहुंचे. यहां उन्होंने बालाजी के दर्शन कर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की. मंदिर से बाहर निकलते समय केजरीवाल के सामने ही मोदी-मोदी के नारे लगने लगे.
नए साल 2025 के पहले दिन दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल राजस्थान दौरे पर रहे. बुधवार रात को अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी संग सिद्धपीठ सालासर धाम पहुंचे थे. मंदिर पहुंचने पर मंदिर परिसर के आगे केजरीवाल का पुजारी परिवार के मिठनलाल पुजारी, यशोदानंदन पुजारी, मनोज पुजारी, श्रीकिशन पुजारी सहित पुजारी परिवार के सदस्यों ने स्वागत किया. इसके बाद केजरीवाल ने बालाजी मंदिर में बालाजी की पूजा अर्चना की. दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने से पहले सालासर पहुंचे अरविंद केजरीवाल को बालाजी मंदिर से बाहर निकलते वक्त मोदी मोदी के नारों का सामना करना पड़ा.
दरअसल, अरविंद केजरीवाल जैसे ही मंदिर गेट के बाहर से निकले और अपनी गाड़ी में बैठने लगे तो मोजूद हजारों भक्तों ने जय श्री राम के नारों के साथ मोदी- मोदी के नारे लगाए. इसके बाद केजरीवाल मुस्कुराते हुए अपनी गाड़ी में बैठकर निकल गए. केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी भी साथ रही.