Vayam Bharat

केरल: घर के अंदर लटका मिला कन्नूर ADM का शव, लगे थे भ्रष्टाचार के आरोप

केरल (Kerala) में कन्नूर के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (ADM), नवीन बाबू (Naveen Babu) आज यानी मंगलवार सुबह अपने घर पर मृत अवस्था में पाए गए. उनकी बॉडी घर के अंदर लटकी हुई मिली. जानकारी के मुताबिक, मौत के पीछे की वजह अभी तक नहीं पता चल सकी है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. कन्नूर जिला पंचायत अध्यक्ष पीपी दिव्या ने सोमवार को नवीन बाबू के लिए आयोजित विदाई समारोह में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के कुछ आरोप लगाए थे. बता दें कि नवीन बाबू कन्नूर से पथानामथिट्टा के लिए ट्रांसफर किया गया था.

Advertisement

जिला पंचायत अध्यक्ष ने की थी ADM की आलोचना

नवीन बाबू को जिला पंचायत अध्यक्ष पीपी दिव्या के द्वारा लगाए गए आरोपों का सामना करना पड़ा. कथित तौर पर पीपी दिव्या बिना ऑफिशियल इनविटेशन के इस प्रोग्राम में शामिल हुईं थीं. एजेंसी के मुताबिक, सत्तारूढ़ सीपीआई (एम) से संबंधित जिला पंचायत अध्यक्ष ने कई महीनों तक चेंगलई में एक पेट्रोल पंप की मंजूरी में देरी करने के लिए एडीएम की आलोचना की.

दिव्या ने एडीएम पर ट्रांसफर के दो दिन बाद ही मंजूरी का आरोप लगाया और इशारा किया कि उन्हें इस अचानक मंजूरी के पीछे की वजहों के बारे में पता है. जिला कलेक्टर और नवीन बाबू के अन्य सहयोगियों की मौजूदगी में बोलते हुए उन्होंने यह भी कहा कि दो दिनों के अंदर और जानकारी सामने आएगी. अपनी स्पीच खत्म करने के बाद दिव्या ने स्मृति चिन्ह देने के लिए रुकने से इनकार कर दिया और कहा कि वह इसके लिए खड़ी नहीं होना चाहतीं और मंच से चली गईं.

Advertisements