Vayam Bharat

केरल के विधायक ने कहा- राहुल अपना DNA चेक कराएं, उन्हें गांधी सरनेम लगाने का अधिकार नहीं, मुझे शक उनका जन्म नेहरू परिवार में हुआ

केरल में INDIA ब्लॉक में सबकुछ ठीक नहीं है. लेफ्ट पार्टी ने वायनाड से राहुल गांधी के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतारा है. अब उसके समर्थक निर्दलीय विधायक पीवी अनवर ने कहा है कि राहुल गांधी को अपना DNA चेक करवाना चाहिए.

Advertisement

अनवर ने कहा कि वे बहुत नीचे गिर गए हैं. मुझे शक है कि राहुल गांधी का जन्म नेहरू परिवार में हुआ था. मेरे ख्याल से उन्हें अपने सरनेम में गांधी का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

अनवर ने यह बात राहुल गांधी के उस बयान के खिलाफ कही, जिसमें उन्होंने केरल CM पर तंज कसते हुए कहा था कि दो मुख्यमंत्री जेल में हैं. केरल के मुख्यमंत्री के साथ ऐसा कैसे नहीं हो रहा? यह थोड़ा हैरान करने वाला है.

इस बयान से INDI ब्लॉक गठबंधन नेताओं, कांग्रेस और CPI-M के बीच चल रहा मतभेद और बढ़ गया है. इधर, मंगलवार को केरल CM पिनराई विजयन ने अनवर का बचाव करते हुए कहा- राहुल को बोलते हुए सावधान रहना चाहिए.

पिछले हफ्ते केरल में एक रैली के दौरान राहुल ने कहा था- दो मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन) जेल में हैं. केरल के मुख्यमंत्री के साथ ऐसा कैसे नहीं हो रहा? सोमवार को मलप्पुरम के एडाथनट्टुकारा में CPI-M की चुनावी सभा में अनवर ने राहुल पर उसी बयान को लेकर तंज कसा.

राहुल ने आरोप लगाया था कि विजयन की बेटी वीणा की IT फर्म में कथित अवैध भुगतान घोटाले और त्रिशूर में एक सहकारी बैंक में एक अन्य कथित घोटाले की जांच सेंट्रल एजेंसियां कर रही हैं. इसलिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना नहीं कर रहे हैं.

हालांकि इस रैली के अगले ही दिन विजयन ने राहुल को याद दिलाया था कि यह राहुल की दादी ने ही उन्हें आपातकाल के दौरान डेढ़ साल के लिए जेल में डाल दिया था. वहीं विजयन ने ‘पुराने नाम’ के जरिए एक दशक पहले पूर्व मुख्यमंत्री वी.एस. अच्युतानंदन की उस टिप्पणी का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने राहुल को अमूल बेबी कहा था.

Advertisements