Vayam Bharat

केरल: श्रीमान और श्रीमती चीफ सेक्रेटरी… पति के बाद पत्नी ने संभाली नौकरशाही की सबसे बड़ी कुर्सी!

1990 बैच की IAS अधिकारी सारदा मुरलीधरन ने केरल की मुख्य सचिव के रूप में अपना पदभार संभाल लिया है. उन्होंने CS का पदभार अपने पति और निवर्तमान मुख्य सचिव डॉ. वी. वेणु के 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने के बाद ग्रहण किया है. केरल सरकार ने इस ऐतिहासिक नियुक्ति की पुष्टि 21 अगस्त की थी. इससे पहले वह अतिरिक्त मुख्य सचिव (योजना और आर्थिक मामले) के रूप में कार्यरत थीं.

Advertisement

शुक्रवार को वी. वेणु के विदाई समारोह के दौरान मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि केरल में ऐसे उदाहरण देखे गए हैं, जहां पति-पत्नी की जोड़ी ने महत्वपूर्ण नौकरशाही पदों पर काम किया है. लेकिन ये पहली बार है कि किसी मुख्य सचिव की जगह उनकी ने मुख्य सचिव का पदभार संभाला हो.

इस बारे में बोलते हुए मुरलीधरन ने कहा कि ये परिवर्तन एक अजीब अनुभव है. खासकर जब वह अपने पति की सेवानिवृत्ति के बाद अगले आठ महीने तक मुख्य सचिव के रूप में काम करेंगी.

उन्होंने कहा, “अब मैं थोड़ी चिंतित हूं. क्योंकि मुझे उनकी सेवानिवृत्ति के बाद अगले आठ महीने तक सेवा में बने रहना है.” “हमने 34 वर्षों तक सिविल सेवकों के रूप में एक साथ काम किया, लेकिन मैंने कभी इस तथ्य पर ज्यादा विचार नहीं किया कि हम एक साथ सेवा नहीं छोड़ेंगे.”

इस परिवर्तन की ऐतिहासिक प्रकृति को कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आधिकारिक हैंडओवर समारोह की एक क्लिप साझा की थी.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, “भारत में पहली बार (कम से कम जहां तक किसी को याद है!) केरल के निवर्तमान मुख्य सचिव डॉ वी वेणु ने तिरुवनंतपुरम में सचिवालय में एक औपचारिक हैंडओवर समारोह में सीएस का पद अपनी पत्नी सारदा मुरलीधरन को सौंपा दिया है. उन्होंने आगे लिखा कि दोनों 1990 बैच के IAS अधिकारी हैं, लेकिन वेणु अपनी पत्नी से कई महीने बड़े हैं, जो सेवा में वरिष्ठता में अगले नंबर पर हैं.

बता दें कि डॉ. वी. वेणु और मुरलीधरन दोनों 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, वेणु अपनी पत्नी से कुछ महीने बड़े हैं.

Advertisements