केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम साल 2022 में शेरोन हत्याकांड से दहल गई थी. 23 साल के शेरोन को उसी की गर्लफ्रेंड 24 वर्षीय ग्रीष्मा ने जहरीला पदार्थ देकर मार डाला था. अब इस केस में केरल की एक अदालत ने फैसला सुनाया है. आरोपी ग्रीष्मा को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. कोर्ट ने सजा सुनाते वक्त कहा- ये रेयरेस्ट ऑफ रेयर की कैटगरी का केस है.
नेय्यत्तिनकारा के एडीश्नल डिस्ट्रिक्ट सेशन कोर्ट ने इसी मामले में अन्य आरोपी निर्मलाकुमारन नायर (ग्रीष्मा के चाचा) को भी तीन साल कैद की सजा सुनाई. हालांकि, अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय ने ग्रीष्मा की मां को इस मामले में बरी कर दिया है.
ग्रीष्मा ने बॉयफ्रेंड शेरोन को कीटनाशक मिला आयुर्वेदिक मिश्रण पिलाकर 2022 में उसकी हत्या कर दी थी. अदालत ने इस हत्या को ‘बेहद क्रूर, अमानवीय और घिनौना’ बताते हुए कहा कि इसने समाज के सामूहिक विवेक को झकझोर दिया है. नेय्याट्टिनकारा अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय ने दोषी ग्रीष्मा पर 3.5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया. मृतक, शेरोन राज तिरुवनंतपुरम जिले के पारसाला का निवासी था.
आरोपी ग्रीष्मा ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले के एक निजी कॉलेज में साहित्य की पढ़ाई की थी. पीड़ित शेरोन राज तिरुवनंतपुरम जिले के पारसाला का मूल निवासी है. वह भी उसी कॉलेज में बीएससी रेडियोलॉजी के अंतिम वर्ष का छात्र था. दोनों के बीच एक साल से ज्यादा समय तक नज़दीकी रिश्ता रहा. इस बीच ग्रीष्मा का रिश्ता कहीं और हो गया. दोनों के बीच लड़ाई झगड़े होते. लेकिन रिश्ता कायम रहा. ग्रीष्मा अब शेरोन से ऊब चुकी थी. वह उससे छुटकारा पाना चाह रही थी.
ग्रीष्मा ने बनाया ये प्लान
लेकिन शेरोन ये रिश्ता तोड़ने को राजी नहीं था. वह ग्रीष्मा से ही शादी करना चाहता था. ग्रीष्मा को लगने लगा कि कहीं शेरोन उसकी शादी के बाद जिंदगी खराब न कर दे. शादी की तारीख भी नजदीक आ रही थी. तब ग्रीष्मा ने एक प्लान बनाया. अपनी शादी से एक महीना पहले ग्रीष्मा ने शेरोन को बहाने से अपने घर बुलाया. वहां उसे एक आयुर्वेदिक औषधि पिलाई.
इसमें उसने पहले से ही कुछ जहरीला पदार्थ मिला दिया था. आयुर्वेदिक काढ़ा आमतौर पर कड़वा होता है, इसलिए शेरोन को कुछ असामान्य नहीं लगा. हालांकि, ग्रीष्मा के घर से निकलने के बाद उसे बेचैनी होने लगी और बस में सफर के दौरान उसे उल्टियां होने लगीं.
शेरोन ने भाई को किया कॉल
शेरोन ने फिर बस से ही अपने भाई को फोन किया. उसे पूरी बात बताई. साथ ही ये भी बताया कि ग्रीष्मा ने उसे कुछ पिलाया था. शेरोन के भाई ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया. लेकिन इलाज के दौरान 25 अक्टूबर 2022 को शेरोन की तिरुवनंतपुरम के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई. उसके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. उसकी मौत के बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. ग्रीष्मा को 31 अक्टूबर 2022 को गिरफ्तार किया गया था.
हाईकोर्ट में कर सकती है अपील
ग्रीष्मा ने सजा में नरमी के लिए अपनी एजुकेशन की उपलब्धियों, पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड न होने और माता-पिता की इकलौती बेटी होने का हवाला दिया. हालांकि, 586 पन्नों के अपने फैसले में अदालत ने कहा कि आरोपी के सामाजिक पृष्ठभूमि, पारिवारिक परिस्थितियों, उम्र, आपराधिक रिकॉर्ड न होने और उसके अच्छे आचरण को ‘दुर्लभतम मामलों’ की श्रेणी से बाहर करने के लिए सहायक नहीं माना जा सकता.
हालांकि, सजा को लेकर ग्रीष्मा हाईकोर्ट में इस फैसले को चैलेंज कर सकती है. ग्रीष्मा केरल में मृत्युदंड पाने वाली दूसरी और सबसे कम उम्र की महिला है, और राज्य में मौत की सजा पाने वाली 40वीं दोषी है.