कोंडागांव में सड़क हादसे के बाद खड़ी स्कॉर्पियो में लगी आग

कोंडागांव जिले में नेशनल हाईवे 30 पर शनिवार रात दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए। मसोरा टोल प्लाजा के पास एक स्कॉर्पियो ट्रक से टकरा गई थी। इस दुर्घटना में घायल लोगों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को सड़क किनारे खड़ा करवा दिया।

रात करीब आठ बजे हुए हादसे के लगभग दो घंटे बाद अचानक उस स्कॉर्पियो में आग लग गई। देखते ही देखते पूरी गाड़ी धू-धूकर जल उठी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह राख में तब्दील हो चुका था।

अगले दिन सामने आए सीसीटीवी फुटेज में गाड़ी को जलते हुए साफ देखा जा सकता है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस घटना ने टोल प्लाजा की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने टोल प्लाजा पर दुर्घटना के बाद त्वरित राहत और बचाव की सुविधाएं होनी चाहिए। क्रेन जैसी आपात सेवाएं उपलब्ध होतीं तो क्षतिग्रस्त वाहन को तुरंत हटाया जा सकता था और इस तरह की घटनाओं से बचा जा सकता था।

मसोरा टोल पर ऐसी कोई सुविधा नहीं होने से लोगों में नाराजगी भी देखी गई। वहीं पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज का भी बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है ताकि यह पता चल सके कि हादसे के बाद वाहन में आग कैसे लगी।

इस घटना के बाद स्थानीय लोग और वाहन चालक सुरक्षा इंतजामों को लेकर प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। हादसे में किसी की जान तो नहीं गई, लेकिन वाहन पूरी तरह नष्ट हो गया। यह मामला राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा मानकों और टोल प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

Advertisements
Advertisement