खगड़िया : खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र में आज सुबह एक दुखद घटना सामने आई. बेला नौबाद पंचायत के वार्ड नंबर 8 में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक दंपति गंभीर रूप से झुलस गए. घटना में 30 वर्षीय ज्योति देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति 35 वर्षीय राजेन्द्र शर्मा को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर ले गए, जहाँ उनका इलाज जारी है.
ज्योति देवी और राजेन्द्र शर्मा के दो छोटे बच्चे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
प्रशासन ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है.स्थानीय प्रशासन घटना की जांच कर रहा है और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.यह घटना क्षेत्र में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली से होने वाले खतरों की ओर ध्यान खींचती है. ग्रामीणों में शोक और भय का माहौल है.