खैरागढ़ : प्रदेश सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर जिला प्रशासन खैरागढ़ ने भी अपने 1 साल की उपलब्धियां सामने रखी हैं.खैरागढ़ जिले में पिछले वर्ष में कल 6277 कृषकों की बढ़त के साथ 71 557 किसान धान खरीदी के लिए पंजीयन किए गए हैं. इस साल जिले में रिकॉर्ड 84412.63 हेक्टेयर में धान की फसल उगाई गई है.
14 नम्बर से शुरू हुई धान खरीदी में अब तक खैरागढ़ जिला प्रदेश में चौथे स्थान पर हैं.एडीएम प्रेम कुमार पटेल ने बताया कि धान खरीदी की शुरुआत से ही जिला प्रशासन द्वारा लगातार लगातार पंजीयन से लेकर धान उपार्जन केंद्र और बैंकों के माध्यम से किसानों को पैसे देने की तमाम व्यवस्थाओं को पहले से ही दुरुस्त किया गया था और नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं.
साथ ही राजस्व से एसडीएम और तहसीलदार की भी ड्यूटी लगाई गई है.जिसके बाद अब तक धान खरीदी के लगभग एक महीने से अधिक का समय हो चुका है और जिले में अब तक 50% से अधिक किसानों ने अपने धान को बेच दिया है, वही खैरागढ़ जिला कुल पंजीकृत किसानों की संख्या के साथ साथ ही धान के रकबे के पंजीयन के क्षेत्र में भी प्रदेश में चौथे स्थान पर है.