नशे में धुत दूल्हे ने घराती-बारातियों को कार से रौंदा, 12 लोग हुए घायल, दुल्हन ने तोड़ी शादी, दूल्हे ​​​​​​​की हुई पिटाई

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में एक शराबी दूल्हे ने घराती-बारातियों को कार से कुचल दिया. इस हादसे में बच्चों और महिलाओं समेत 12 से अधिक लोग घायल हो गए. उसके रवैये से नाराज होकर दुल्हन ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया. दूल्हे की पिटाई भी की गई. मामला गातापार थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मताबिक, राजनांदगांव निवासी नरेश साहू अपनी ही शादी में खूब शराब पीकर ग्राम मुड़पार पहुंचा. उसने ड्राइवर के साथ शराब पी थी. जब ड्राइवर डीजे में डांस करने के लिए नीचे उतरा, तो दूल्हा उसकी सीट पर बैठ गया.

अचानक कार ने रफ्तार पकड़ ली और आसपास खड़े दर्जनभर बच्चे, महिला और बुजुगों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना से अफरा-तफरी मच गई. 112 सहित 108 को मौके पर बुलाकर घायलों को सिविल अस्पताल और राजनांदगांव अस्पताल भेजा गया. जिसमें सिविल अस्पताल में भर्ती सभी 7 लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद देर रात घर वापस भेज दिया गया.

उसके बाद दुल्हन ने शराबी दूल्हे नरेश से शादी करने से मना कर दिया. वहीं, पूरे गांव ने मिलकर शराबी दूल्हा समेत सभी बारातियों की रात भर जमकर धुनाई की. सुबह वहां से जान बचाकर भाग गए. दुल्हन के चाचा जगदीस साहू ने गातापार थाने में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement