Vayam Bharat

खैरागढ़ : वनांचल क्षेत्र में 108 के स्टाफ की सूझ बूझ से रास्ते में हुआ प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

खैरागढ़ : जिले के वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा में एक महिला ने प्रसव पीड़ा होने पर रास्ते में ही एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दिया. पूरी घटना 6 और 7 जनवरी की मध्य रात्रि की बताई जा रही है जहां एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साल्हेवारा ले जाया जा रहा था. लेकिन बीच राह में ही उसे प्रसव पीड़ा बड़ी तो एंबुलेंस स्टाफ ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए एंबुलेंस को साइड में रोक दिया इसके बाद मितानिन और महिला के परिजनों और एंबुलेंस स्टाफ की मदद से महिला का प्रसव करा दिया गया.

Advertisement

 

प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. दरअसल महिला ग्राम जुडला खार बकरकट्टा की रहने वाली मंगलिन बाई है, जिसे 108 की सहायता से अस्पताल ले जाया जा रहा था. इसके बाद प्रसव पीड़ा बढ़ाने पर एंबुलेंस को खड़ा कर महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया. अस्पताल पहुंचने पर जच्चा और बच्चा दोनों के स्वस्थ होने की जानकारी डॉक्टर ने दी है.

Advertisements