राजनांदगांव: खैरागढ़ जिला पुलिस ने पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने नेतृत्व में समर्थ अभियान चलाया. इस अभियान को शुरू करने का मकसद बढ़ते साइबर क्राइम पर लगाम लगाना है. इस अभियान के तहत बुधवार को 200 से ज्यादा लोकेशन पर एक साथ साइबर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. जिसके बाद खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया.
खैरागढ़ पुलिस का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में: खैरागढ़ के डॉ नरेंद्र वर्मा ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में राजनांदगांव रेंज आईजी, संभाग आयुक्त, कलेक्टर, एसपी सहित गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी मौजूद रही. गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की प्रदेश प्रभारी सोनल शर्मा ने खैरागढ़ एसपी त्रिलोक बंसल को सर्टिफिकेट दिया और साइबर जागरूकता को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रम की तारीफ की. राजनांदगांव रेंज आईजी दीपक झा ने खैरागढ़ एसपी और पुलिस की तारीफ की. उन्होंने दूसरे जिलों के पुलिस को भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की सलाह दी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
राजनांदगांव रेंज आईजी ने की खैरागढ़ पुलिस की तारीफ: राजनांदगांव रेंज आईजी दीपक झा ने कहा-” खैरागढ़ पुलिस की तरफ से सायबर जागरूकता के तहत कार्यक्रम रखा गया. जिसमें 200 से ज्यादा लोकेशन पर एक साथ लोगों को अवेयर किया गया. एसपी त्रिलोक बंसल के नेतृत्व में ये बहुत ही बड़ा कार्यक्रम हुआ. लगातार सायबर क्राइम बढ़ रहे हैं ऐसे में पुलिस को लोगों को अलर्ट करना चाहिए. इसके अलावा गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से खैरागढ़ पुलिस को ये अवॉर्ड दिया जा रहा है.”