खैरागढ़ पुलिस की साइबर ठगी पर बड़ी कार्रवाई: 5 लाख से ज्यादा रकम होल्ड, पीड़ितों को वापस मिल रही राशि

खैरागढ़ : जिला पुलिस द्वारा लगातार समर्थ अभियान के तहत जिले में साइबर क्राइम और ठगी के खिलाफ जन जागरूकता फैलाने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

साथ ही जिले के साइबर ठगी के पीड़ितों के द्वारा 1930 हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से की गई शिकायत एवं होल्ड की गई ठगी की रकम को न्यायालय के माध्यम से वापसी कराने की ओर लगातार जिला पुलिस के द्वारा सकारात्मक पहल देखने को मिल रहा है.

खैरागढ़ जिले में अब तक 34 पीड़ितों के 5 लाख 57 हजार रुपए को होल्ड कराया गया है जिसमें से लगभग 1लाख 93 हजार की राशि को न्यायालय से अनहोल्ड करा कर पीड़ितों को दिया जा चुका हैं.एएसपी नितेश कुमार गौतम ने बताया कि खैरागढ़ जिले में साइबर ठगी की शिकायत 1930 पर जब भी दर्ज की जाती है तो पोर्टल के माध्यम से जिला पुलिस को भी जानकारी प्राप्त होती है.

तब पुलिस द्वारा यह जानकारी जुटाई जाती है कि संबंधित के द्वारा किस अकाउंट में पैसे का लेनदेन हुआ है फिर उस अकाउंट को होल्ड किया जाता हैं और राशि उस खाते में रहे इसका प्रयास किया जाता जिसके बाद न्यायालय के माध्यम से पीड़ितों को उनकी ठगी की राशि वापस की जाती है.

जिले में अब तक 34 पीड़ितों के 5 लाख 57000 को होल्ड कराया गया है जिसमें से लगभग 1लाख 93हजार की राशि को न्यायालय के माध्यम से उन्होल्ड कराकर पीड़ितों को दिया जा चुका है.

 

Advertisements