Vayam Bharat

खैरागढ़: ठेलकाडीह फुटकर व्यापारी की मनमानी पर लगाम, 50 कट्टा धान जब्त

 

Advertisement

खैरागढ़ : समर्थन मूल्य में धान खरीदी पादर्शिता पूर्वक धान खरीदी सुनिश्चित करने हेतु शासन की मंशानुसार कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में धान के अवैध भंडारण और परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में गुरूवार को मंडी अधिकारियों ने फुटकर व्यापारी के विरूद्ध कार्रवाई की है.

मंडी टीम द्वारा क्षमता से अधिक धान का भंडारण करने वाले जिले के ठेलकाडीह निवासी फुटकर व्यापारी  नारद देवांगन के यहां जांच की गई. टीम ने फुटकर व्यापारी के यहां क्षमता से अधिक धान पाया गया.

जिस पर मंडी अधिनियम के तहत 50 कटृटा धान की जब्ती बनाकर प्रकरण तैयार किया गया. उल्लेखनीय है कि मंडी अधिनियम के तहत फुटकर व्यापारियों को 10 क्विंटल धान संग्रहण करने की पात्रता है. इससे अधिक मात्रा में धान संग्रहित करने पर मंडी अधिनियम के तहत जब्ती की कार्रवाई की जाती है.

Advertisements