खैरा का रहस्यमयी हादसा: रेड नदी में बहे ग्रामीण की लाश तीन दिन बाद 14 किमी दूर मिली, गांव में पसरा मातम

सूरजपुर: जिले के ओडगी विकासखंड के ग्राम खैरा में शुक्रवार शाम हुई दर्दनाक घटना अब रहस्यमयी हादसे में बदल चुकी है. ग्राम निवासी गोपाल सिंह पिता राम सिंह अचानक तेज बारिश और आंधी-तूफान के बीच रेड नदी पार करने निकले. पानी का स्तर बढ़ा और लहरों के सैलाब में गोपाल सिंह देखते-देखते बह गए. गांव में चीखें गूंज उठीं और पूरा इलाका दहशत में डूब गया.

हादसे के बाद ग्रामीणों ने टॉर्च की रोशनी में नदी किनारे तलाश शुरू की. पूरी रात किसी को नींद नहीं आई. शनिवार सुबह पुलिस चौकी मोहरसोप की टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. लेकिन तेज बहाव और लगातार बारिश के कारण तीन दिन तक अभियान नाकाम रहा.

सस्पेंस तब टूटा, जब रविवार दोपहर घटना स्थल से लगभग 14 किलोमीटर दूर चोपता स्थित रेड नदी पुल के नीचे शव दिखाई दिया. शव को बाहर निकालते ही गांव में मातम का माहौल पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

ग्रामीणों का कहना है कि गोपाल सिंह मेहनती और सीधे-सादे इंसान थे. उनकी असमय मौत ने परिवार को गहरे संकट में डाल दिया है. प्रशासन ने अपील की है कि बरसात में किसी भी नदी-नाले को पार करने की कोशिश न करें, क्योंकि यह मौत को न्योता देने जैसा है. इधर, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवज़ा और आर्थिक सहायता मिले, ताकि इस त्रासदी से उबरने में उन्हें सहारा मिल सके.

Advertisements
Advertisement