खजुराहो : खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के आयोजक और फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. इस बार उन पर एक शख्स ने एक बड़ी रकम न देने का आरोप लगाया है. खजुराहो टूर्स एंड ट्रेवल्स के मालिक साकेत गुप्ता नाम के शख्स ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि 32 लाख रुपए से अधिक की रकम राजा बुंदेला जो प्रयास प्रोडक्शन के ओनर हैं उनके द्वारा नहीं दिया जा रहा है.
गुप्ता के मुताबिक टिकट और ट्रांसपोर्टेशन का काम उनके द्वारा राजा बुंदेला के लिए पिछले कई वर्षों में किया गया है. जिसकी सारी डिटेल्स और बिल्स बार-बार देने के बावजूद भी साकेत को अब तक उनके पैसे नहीं मिल सके हैं. इतनी बड़ी रकम न मिलने की वजह से उनका धंधा भी चौपट हो गया है.
साकेत गुप्ता का यह भी कहना है कि वह मानसिक रूप से बेहद प्रताड़ित है. राजा बुंदेला के द्वारा उन्हें धमकी भी गई है. साकेत का यह भी कहना है की राजा बुंदेला के द्वारा यह कहा गया है कि 13 तारीख को फेस्टिवल खत्म होने के बाद पैसे दिए जाएंगे. लेकिन उन्हें विश्वास है जब पिछले कई सालों से उनका भुगतान नहीं किया गया तो फेस्टिवल खत्म होने के बाद एक बार फिर राजा बुंदेला यहां से चले जाएंगे, और उन्हें पैसे नहीं मिल पाएंगे.
मानसिक रूप से प्रताड़ित साकेत गुप्ता ने अब मामले की शिकायत खजुराहो थाने में की है. वहीं साकेत का यह भी कहना है कि फिल्म फेस्टिवल के समापन में मुख्यमंत्री भी पहुंच रहे हैं वह उन्हें भी अपनी फरियाद सुनाएंगे और अगर पैसे नहीं मिले ,तो वह सीएम के सामने आत्महत्या करने के लिए भी मजबूर होगा.
साकेत गुप्ता का यह भी आरोप है कि खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के नाम पर तमाम दावे जरूर किए जाते हैं. लेकिन आज तक फेस्टिवल से क्षेत्रीय स्थानीय लोगों को कोई लाभ नही मिला है. और एक मोटी रकम इस कार्यक्रम के द्वारा हड़प कर ली जाती है.
बता दे की 5 दिसंबर से दसवीं अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आगाज हुआ है ,जिसमें एक बार फिर पुराने घिसे पिटे कलाकारों की दम पर इस फेस्टिवल में वाहवाही लूटने की नाकाम कोशिश की जा रही है।
इस मामले में छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन का कहना है कि खजुराहो थाने में लगभग 32 लाख रुपए की राशि को लेकर राजा बुंदेला के विरुद्ध शिकायत की गई है. थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है, जांच के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी.