खजुराहो : खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के कैम्पस में आज उस समय हालात देखने लायक हो गया, जब एक व्यक्ति अपने 32 लाख रुपए मांगने वहां पहुँच गया. पीड़ित साकेत गुप्ता ने आयोजन प्रदेश के केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से साफ़ कहा कि राजा बुंदेला उनके 32 लाख रुपए नहीं दे रहे हैं. अगर नहीं दिए तो सीएम् के सामने आत्महत्या कर लूंगा. कार्यक्रम के आयोजक और प्रयास प्रोडक्शन के अध्यक्ष राजा बुंदेला खजुराहो के टूर्स और ट्रेवल्स के मालिक साकेत गुप्ता के 32 लाख रुपए नहीं दे रहे हैं. जिसके चलते उनका कारोबार ठप्प हो गया है.
साकेत गुप्ता जिस समय कैलाश विजयवर्गीय को अपना आवेदन देकर न्याय की गुहार लगा रहा था. उस समय राजा बुंदेला के कर्मचारी पीड़ित गुप्ता से धक्का मुक्की कर भगाने का प्रयास कर रहे थे.
साकेत गुप्ता ने बताया मैंने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से न्याय की गुहार लगाई है. उनसे कहा है कि मेरा पैसा राजा बुंदेला से दिलवा दो नहीं तो में सीएम डॉ मोहन यादव के सामने आत्महत्या कर लूंगा. उन्होंने बताया कि जब मैं आवेदन देने जा रहा था तो मुझे राजा के कर्मचारी और स्टाफ के द्वारा रोका गया और धक्का मुक्की भी की गई. बोला गया कि आपको अभी आवेदन नहीं देना चाहिए था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आकर मुझे बचाया और फिर मैं भाग कर विजयवर्गीय जी के पास गया और दोबारा न्याय की गुहार लगाई. साथ ही कैलाश विजयवर्गीय ने मुझे आश्वासन दिया है कि मैं आपके आवेदन पर विचार करूंगा और आपको न्याय मिलेगा.
दरअसल राजा बुंदेला ने खजुराहो फिल्म फेस्टिवल और ओरछा राम उत्सव के लिए राधिका टूर्स एन्ड ट्रेवेल्स के मालिक साकेत गुप्ता को काम दिया था। गुप्ता ने अपने पैसे और उधार लेकर टिकट और ट्रांसपोर्टेशन का कार्य किया। जब वह राजा बुंदेला से अपने 32,37,135 रुपए पेमेंट मांगी तो उन्होंने उसके फोन उठाना बंद कर दिया. 2024 का फेस्टिवल प्रारम्भ हो गया पर पैसे नहीं दिए. इसके बाद मौखिक शिकायत कलेक्टर से की, थाना खजुराहो में आवेदन भी दिया, एसपी ने जांच के बाद विधिवत कार्रवाई की बात कही है.