इंदौर में खाकी पर आंच: डीजे बंद करवाने पहुंचे पुलिसकर्मी को शराबियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

इंदौर। गुरुशंकर नगर में शराबियों ने बुधवार रात जमकर उत्पात मचाया। युवती से छेड़छाड-मारपीट की और पुलिसकर्मी को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। डायल-100 की गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर डाली। पुलिस ने सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके विरुद्ध मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा, तोड़फोड़, बलवा, छेड़छाड़ के तीन मुकदमें दर्ज किए है। घटना रात करीब साढ़े 11 बजे लाल बाउंड्री(गुरुशंकर नगर) की है। डायल-100 को सूचना मिली थी कि कुछ लोग तेज आवाज में डीजे बजा रहे है।

Advertisement1

58 वर्षीय प्रधान आरक्षक मुन्नालाल मिश्रा चालक करणसिंह को लेकर मौके पर पहुंच गए। रात में शराबियों का एक झुंड आपस में विवाद कर रहा था। मुन्नालाल द्वारा अलग-अलग करने पर शराबी उन पर टूट पड़े। लंबे बाल और सफेद शर्ट वाले युवक ने मुन्नालाल को पकड़ा और लाल शर्ट वाले एक युवक ने पत्थर मार कर सिर फोड़ डाला। उनकी पूरी वर्दी खून से सन गई। घायल होने के बाद भी पीली शर्ट वाला युवक पाइप लेकर आया और मुन्नालाल को दौड़ा दौड़ा कर मारा।

डॉग घुमा रही युवती से छेड़छाड़ कर रहे थे बदमाश

बदमाश शराब के नशे में थे और काफी देर से विवाद कर रहे थे। डॉग लेकर आई एक युवती के साथ भी छेड़छाड़ व मारपीट की घटना कर दी थी। रहवासी पवन शर्मा की कार में तोड़फोड़ कर डाली। इसी बीच डायल-100 पहुंच गई। प्रधान आरक्षक को लगा डीजे बजाने वाले है। उन्होंने विवाद देख कर अलग अलग करने का प्रयास किया और आरोपित उन पर ही टूट पड़े। टीआइ सुशील पटेल के अनुसार आरोपितों पर गंभीर धाराओं में तीन मुकदमें दर्ज किए है।

Advertisements
Advertisement