Vayam Bharat

सुल्तानपुर में खाकी का कारनामा, स्टे के बावजूद भूखंड पर कब्जा कराने पहुंची पुलिस, जानिए पूरा मामला

सुल्तानपुर: यूपी पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है. मामला सुल्तानपुर के गोसाईंगंज के हयातनगर का है, जहां एक विवादित भूखंड पर कोर्ट से स्टे के बावजूद पुलिस  कार्रवाई करने पहुंच गई. इस घटना को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

Advertisement

भूखंड पर है स्टे, फिर भी पुलिस पहुंची कब्जा कराने जानकारी के अनुसार, हयातनगर निवासी दिव्यांग मुशतक अहमद ने एसडीएम जयसिंहपुर को शिकायत दी है, कि उनके पिता खलील अहमद समेत अन्य पर मंडलायुक्त अयोध्या की कोर्ट में एक मामला विचाराधीन है, जिसमें स्थगन आदेश भी है. इसके बावजूद गोसाईंगंज थाने की पुलिस विवादित भूखंड पर कब्जा कराने पहुंच गई है, मुशतक का आरोप है कि लेखपाल ने बिना जांच किए फर्जी रिपोर्ट लगाकर विपक्षी को फायदा पहुंचाया है.

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल

सूत्रों के अनुसार, विपक्षी पक्ष इस स्थिति का फायदा उठाकर पुलिस की मदद से भूखंड पर निर्माण कार्य करवा रहे हैं, इतना ही नहीं, हल्के सिपाही मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य में लगे रहे, लेकिन जैसे ही कैमरे का सामना किया, पुलिसकर्मी मौके से भाग खड़े हुए.

न्यायालय के आदेश की अनदेखी यह सब तब हो रहा है जब एसडीएम जयसिंहपुर ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि पुलिस न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराए। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पुलिस अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है या कहीं न कहीं अपने ही नियमों की अनदेखी कर रही हैं.

Advertisements