Left Banner
Right Banner

रीवा में खाकी की दबंगई: ऑनलाइन संचालक से मारपीट, वीडियो वायरल

रीवा: शहर में एक बार फिर पुलिस की दबंगई सामने आई है। एक पुलिसकर्मी द्वारा ऑनलाइन दुकान चलाने वाले युवक के साथ गाली-गलौच और मारपीट की घटना सामने आई है, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

पीड़ित युवक ने इस मामले की शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.

पीड़ित के अनुसार, खुद को पुलिसकर्मी बताने वाला व्यक्ति कई दिनों से उसे धमका रहा था। हाल ही में उसने दुकान में घुसकर मारपीट की और अभद्र भाषा का प्रयोग किया. वीडियो में आरोपी कहते हुए नजर आ रहा है, “मेरे लिए कलेक्टर फोन करते हैं, तो समझ लो मेरा स्टैंडर्ड। मैं करप्ट पुलिसकर्मी नहीं हूं.”

इस घटना से व्यापारी वर्ग में रोष व्याप्त है, पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि, यदि उसे न्याय नहीं मिला, तो वह आंदोलन करने पर मजबूर होगा.

Advertisements
Advertisement