मध्य प्रदेश: मऊगंज थाना क्षेत्र के डगडौआ गांव के पास रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बेंगलुरु से पटना जा रहा नारियल से भरा ट्रक (क्रमांक AP07 TN1539) सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से जा घुसा. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे खलासी की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई.
हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. राहगीरों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. मऊगंज पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक के केबिन में फंसे खलासी को बाहर निकाला. घायल अवस्था में उसे मऊगंज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया.
डाक्टरों के भरसक प्रयासों के बावजूद खलासी की मौत हो गई। मृतक की पहचान आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम निवासी सोमना वेंकट अध्धी निरंजन राव (खलासी) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही उनके परिजनों से संपर्क साधा गया और पोस्टमार्टम के बाद शाम करीब चार बजे शव परिजनों को सौंप दिया गया.
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रक तेज रफ्तार में था, जिसके कारण चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और खड़ा ट्रेलर उसकी चपेट में आ गया. हादसे के समय ट्रक में नारियल की भारी खेप लदी थी, जिससे टक्कर और भी भयावह हो गई.