सीकर: जिले के खंडेला थाना पुलिस ने हत्या के एक मामले में सात साल से फरार चल रहे आरोपों को शनिवार को गिरफ्तार किया है. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था और उसके बाद दिल्ली चला गया था, जहां पर मजदूरी का काम करता था. लेकिन परिवार में मौत होने पर वह अपने गांव आया तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
थानाधिकारी इंद्रप्रकाश यादव ने बताया कि 12 अप्रैल 2018 को महेश कुमार निवासी काउंट में थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 11 अप्रैल 2018 को दोपहर तीन से चार बजे के बीच उसके भाई हंसराज के पास महेश योगी के बहनोई सरदार मल का फोन आया था. इसके बाद हंसराज बाइक लेकर सरदार मल से मिलने के लिए गया था, लेकिन अगले दिन तक वापस नहीं लौटा.
इसके बाद इसकी पुलिस को सूचना दी थी. इधर पुलिस को दोपहर में सूचना मिली थी कि सलेदीपुरा के बीड़ में एक लाश पड़ी है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान करने पर मृतक की पहचान हंसराज के रूप में हुई. मृतक के भाई महेश कुमार ने पुलिस को बताया था कि हंसराज महेश योगी के बहनोई सरदार मल की बहन से बातचीत करता था.
इस बात को लेकर सरदार मल नाराज चल रहा था. ऐसे में सरदार मल ने अपने साथियों के साथ मिलकर हंसराज की हत्या की है. इसके बाद पुलिस ने सरदार मल को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू की तो सामने आया की वारदात के दौरान उसके साथ महेश योगी भी शामिल था. आरोपियों ने पहले हंसराज को शराब पिलाई और इसके बाद गला रेत कर तेजाब डाल दिया.
इसके बाद सरदार मल को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन महेश फरार हो गया था और दिल्ली जाकर मजदूरी करने लगा था. वह अपने पास फोन भी नहीं रखता था. ऐसे में पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई. लेकिन अब गांव में ताऊ के बेटे की मौत पर वह गांव आया हुआ था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी महेश कुमार योगी (32) पुत्र वज्रलाल योगी निवासी गिरावड़ी मोड़ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.