Vayam Bharat

खंडवा: जिला अध्यक्ष चयन को लेकर संगठन में मंथन, गुप्त स्थान पर होगी रायशुमारी

मध्य प्रदेश : खंडवा जिले में भाजपा के नए जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर संगठन में चर्चाओं का दौर जोरों पर है. संभावित उम्मीदवारों की सूची लंबी है और इसे लेकर गुटबाजी और खेमेबाजी की स्थिति भी उभरकर सामने आ रही है. भाजपा के जिला निर्वाचन प्रभारी रायसिंह सेंधव गुरुवार को एक गुप्त स्थान पर रायशुमारी करेंगे. बैठक में केवल 50-55 पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे. स्थान को गुप्त रखने का उद्देश्य संभावित दावेदारों और उनके समर्थकों की भीड़ से बचना है.

Advertisement

मंडल अध्यक्षों पर बढ़ा दबाव

जिला अध्यक्ष पद के दावेदार नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों से लगातार संपर्क कर रहे हैं. एक मंडल अध्यक्ष ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि, उन्हें प्रतिदिन 20-25 फोन कॉल आ रहे हैं, जिनमें दावेदार अपने समर्थन की मांग कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस बार सामान्य वर्ग से जिला अध्यक्ष बनाए जाने की मांग तेज हो रही है. जिले में वर्तमान सांसद, मांधाता विधायक और महापौर पिछड़ा वर्ग से हैं. वहीं खंडवा विधायक अनुसूचित जाति और हरसूद-पंधाना विधायक अनुसूचित जनजाति से आते हैं. ऐसे में सामान्य वर्ग के लिए प्रतिनिधित्व की मांग बढ़ गई है.

प्रमुख दावेदारों के नाम

दावेदारों की सूची लंबी है. ओबीसी वर्ग से महापौर अमृता यादव के पति अमर यादव को एक युवा चेहरा माना जा रहा है. वहीं सांसद गुट से अरुण सिंह मुन्ना, राजेश तिवारी, दिनेश पालीवाल, धर्मेंद्र बजाज, राजपाल सिंह तोमर और हरीश कोटवाले जैसे नाम चर्चा में हैं.

विजय शाह की अहम भूमिका

प्रदेश के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री विजय शाह इस चयन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. उनके करीबी संतोष सोनी और भावना शाह का नाम भी संभावित जिला अध्यक्ष पद के लिए चर्चा में है.

सर्वसम्मति की चुनौती

संगठन के भीतर सभी गुटों को संतुष्ट करना भाजपा नेतृत्व के लिए बड़ी चुनौती है, यदि मंत्री विजय शाह, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और विधायकों के समन्वय से कोई नाम सामने आता है तो धर्मेंद्र बजाज, नानूराम मंडले, अमर यादव, राजेश तिवारी, राजपाल सिंह तोमर और अरुण सिंह मुन्ना जैसे नेता मजबूत दावेदार हो सकते हैं.

अब देखना यह है कि संगठन के सहयोग से सर्वसम्मति बनती है या नहीं, और खंडवा जिले का अगला भाजपा जिला अध्यक्ष कौन बनता है.

Advertisements