मध्य प्रदेश : खंडवा खालवा थाना क्षेत्र के ग्राम गोलखेड़ा में रविवार सुबह एक व्यक्ति की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान मानसिंग उर्फ मंसू पिता कुंवर सिंह गोंड (39) के रूप में हुई है। शव पर सिर में कुल्हाड़ी से गहरे घाव के निशान मिले हैं.
खालवा पुलिस और हरसूद एसडीओपी की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने संदेह के आधार पर पड़ोसी मोहन सिंह पिता पंचम धुर्वे (40) को हिरासत में लिया है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
मृतक के परिजनों के अनुसार, घटना से एक दिन पहले मानसिंग और मोहन के बीच किसी मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था.पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.
मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए खालवा अस्पताल भेजा गया है। पुलिस घटना के अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। हत्या के कारणों का खुलासा अभी नहीं हुआ है.