Vayam Bharat

5 छक्के, 4 चौके… शिखर धवन ने गेंदबाजों का खोला धागा, नेपाल प्रीमियर लीग में मचाया तूफान, लेकर महादेव का नाम

शिखर धवन इन दिनों नेपाल प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं, जहां टीम के दूसरे ही मैच में उनका दमदार धमाका देखने को मिला है. धवन को नेपाल प्रीमियर लीग की टीम करनाली याक्स ने खरीदा है. लेकिन, यकीन मानिए खेलने के लिए धवन को जितने पैसे टीम ने दिए होंगे, वो उसके ही नहीं बल्कि फैंस के भी पूरे पैसे वसूल कराते दिख रहे हैं. पहले मैच की नाकामी को भूलाकर शिखर धवन दूसरे मैच में महादेव का नाम लेकर उतरे और विरोधी गेंदबाजों का धागा खोलकर तूफान मचा दिया.

Advertisement

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

धवन ने NPL में जड़ी पहली हाफ सेंचुरी, ये रही खास बात

नेपाल प्रीमियर लीग के पहले मैच में 14 गेंदों पर 14 रन बनाने वाले धवन काठमांडू गोरखाज के खिलाफ खेले दूसरे मैच में 51 गेंदों पर 72 रन बनाकर नाबाद रहे. ये नेपाल प्रीमियर लीग में अब तक किसी बल्लेबाज के बल्ले से निकला दूसरा बड़ा स्कोर है. 141 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से खेली इस पारी के दौरान धवन ने 5 छक्के और 4 चौके लगाए. इस पारी के बाद वो अब करनाली याक्स टीम ही नहीं बल्कि लीग में भी दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज बन गए हैं. 2 मैचों के बाद NPL में उनके अब 80 रन हो गए हैं.

Advertisements