Vayam Bharat

झूठे वादों पर देश से माफी मांगें खरगे और राहुल गांधी- बीजेपी का कांग्रेस पर बड़ा हमला

कर्नाटक में सत्तारुढ़ कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच एक-दूसरे पर लगातार दबाव बनाने की राजनीति चल रही है. बीजेपी ने कर्नाटक में शक्ति गारंटी की समीक्षा किए जाने से जुड़े बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की खिंचाई किए जाने को लेकर उस पर निशाना साधा. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को जनता को मूर्ख बनाकर वोट लेने के लिए माफी भी मांगनी चाहिए. साथ ही राहुल गांधी को भी इस मामले पर माफी मांगनी चाहिए.

Advertisement

नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने खरगे की टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि पहली बार कांग्रेस ने यह स्वीकार किया है कि उसकी चुनावी घोषणाएं, जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए होती हैं. कांग्रेस के कद्दावर नेता शिवकुमार ने पिछले दिनों कहा था कि राज्य सरकार अपनी शक्ति योजना पर फिर से विचार करेगी क्योंकि कुछ महिलाओं की ओर से सरकारी बसों में यात्रा के लिए पेमेंट करने की इच्छा जताई गई है.

खरगे ने क्या कहा था

खरगे ने शिवकुमार के इस बयान पर निराशा जाहिर करते हुए कहा था, “आपने राज्य के लोगों को कुछ गारंटी दी हैं. उन्हें देखने के बाद मैंने भी महाराष्ट्र में कहा था कि कर्नाटक में 5 गारंटी हैं. अब आपने (शिवकुमार) कह दिया कि आप एक गारंटी छोड़ देंगे.” कांग्रेस सरकार शक्ति योजना के तहत महिलाओं को कर्नाटक में फ्री में बस यात्रा की सुविधा प्रदान की जाती है.

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने यह भी कहा था कि शिवकुमार ने जो कुछ भी कहा है, उससे मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी को मौका (कांग्रेस को घेरने का) मिल गया है. इस पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी के दिग्गज नेताओं में से एक रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने अपने अध्यक्ष के जरिए पहली बार इस बात को स्वीकार किया है कि उसकी चुनावी गारंटी, जनता की आंखों में धूल झोंकने की तरह है.

बेवकूफ बनाकर वोट लेती है कांग्रेसः बीजेपी

कर्नाटक की तरह हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में कांग्रेस के घोषित चुनावी गारंटियों का जिक्र करते हुए प्रसाद ने कहा, “पहले घोषणा करके फिर शुद्ध भाषा में जनता को बेवकूफ बनाकर वोट लेना. बाद में उस योजना को जमीन पर नहीं उतारना. बस, कागज पर ही रहने देना. कांग्रेस का यह आज का इतिहास नहीं है. गरीबी हटाओ की घोषणा कांग्रेस राज में 1971 में की गई थी. गरीबी हटी क्या? घोषणा करो, कोई पूछने वाला नहीं है. एक बार फिर कांग्रेस की कलई खुल गई है और उसकी सच्चाई सामने आ गई है.”

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे से माफी मांगने की बात करते हुए प्रसाद ने कहा, “उन्हें (खरगे) देश से माफी मांगनी चाहिए. राहुल गांधी को भी माफी चाहिए. क्या तेलंगाना, क्या कर्नाटक, क्या हिमाचल प्रदेश, वहां की जनता की आंखों में आपने धूल झोंकने का काम किया है. हालांकि हरियाणा के लोग यह समझ गए.” हरियाणा में पिछले महीने खत्म हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने लगातार तीसरी जीत हासिल करते हुए सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखी थी.

झारखंड और महाराष्ट्र में भी यही करेंगेः प्रसाद

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल अब महाराष्ट्र और झारखंड में भी ऐसे ही घोषणाओं का अंबार लगाने वाले हैं.

उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र और झारखंड में भी ऐसे जनता की आंखों में धूल झोंकने की बात होगी. इन राज्यों की जनता भी समझे इस बात को. वे जब घोषणा करें तो जनता उनसे यह सवाल करे कि आपकी घोषणा का आधार क्या है.” उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी की अगुवाई वाली सरकारें जो भी घोषणा करती हैं उन्हें पूरा करती हैं. उन्होंने केंद्र और राज्यों में बीजेपी सरकारों की शुरू की गई कई योजनाओं का जिक्र भी किया. मध्य प्रदेश की लाडली लक्ष्मी योजना के साथ-साथ केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि, गरीब कल्याण और डिजिटल इंडिया समेत कई योजनाओं का जिक्र किया.

Advertisements