Sun Transit In Dhanu Rashi: सूर्यदेव जब वृश्चिक राशि से निकल धनु राशि में प्रवेश करते हैं तब से खरमास की शुरुआत होती है. इस दौरान शुभ और मंगल कार्यों को करने की मनाही होती है. वैसे तो ग्रह गोचर का प्रभाव सभी राशि वालों पर होता है, लेकिन सूर्य देव का यह गोचर कुछ राशि वालों के लिए बहुत ही शुभ होने वाला है. आइए जानते हैं कौनसी वह लकी राशियां.
कब शुरू होगा खरमास?
इस बार सूर्य देव धनु राशि में रविवार 15 दिसंबर 2024 को 10 बजकर 19 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश करेंगे. इस दिन से खरमास की शुरुआत हो जाएगी. जो सूर्य देव के मकर राशि प्रवेश करने के बाद यानी मकर संक्रांति को समाप्त होता है.
किसे होगा फायदा?
सूर्यदेव के धनु राशि में प्रवेश करने से मेष राशि वाले जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा. करियर-कारोबार में आ रही परेशानियां दूर होंगी. तरक्की मिलने के साथ धन लाभ के योग बनेंगे. संपत्ति खरीदने की इच्छा भी पूरी हो सकती है. पूजा-पाठ में रुचि बढ़ेगी. इसके अलावा विदेश यात्रा के भी मौके मिल सकते हैं.
सिंह राशि
खरमास के दौरान सिंह राशि वालों को खूब लाभ मिल सकता है. कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं. जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. इसके अलावा नौकरी में प्रमोशन के साथ मनचाही जगह पर ट्रांसफर हो सकता है. जमा पूंजी धन में वृद्धि होगी. विदेश यात्रा के योग बनेंगे इसके अलावा सेहत में भी सुधार होगा.
वृश्चिक राशि
सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करने से वृश्चिक राशि के लिए धन लाभ के मौके मिलेंगे. पैसों की वजह से रुके काम पूरे होंगे. मेहनत का भरपूर फल मिलेगा. परिवार में चल रहा तनाव दूर होगा जिससे मानसिक शांति का अनुभव होगा. सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. इसके अलावा लव लाइफ में खुशियां बढ़ेगी.