team india won kho kho world cup 2025: भारतीय खेल प्रेमियों को महिला खो-खो टीम ने बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने वर्ल्ड कप खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. भारतीय महिला खो-खो टीम ने फाइनल में नेपाल को 78-22 से करारी शिकस्त दी है.
भारत और नेपाल के बीच यह फाइनल मुकाबला रविवार (19 जनवरी) को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेला गया. प्रियंका इंगले की कप्तानी वाली भारतीय खो-खो टीम पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी. भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 66-16 से हराया था.
भारतीय टीम ने शुरुआत से ही दबदबा बनाया
भारतीय महिला खो-खो टीम टूर्नामेंट में अजेय रही. साथ ही यह खो-खो का पहला वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाली टीम बन गई है. फाइनल में नेपाल ने टॉस जीतकर डिफेंस चुना था. मुकाबले के शुरुआत से ही भारतीय टीम ने अपना दबदबा बनाए रखा था.
पहली पारी में भारतीय महिला खो-खो टीम ने 34 पॉइंट्स हासिल किए. दूसरी पारी में नेपाल टीम ने अटैक किया और 24 पॉइंट्स जोड़े. इस दौरान भारतीय महिला खो-खो टीम को भी एक पॉइंट मिला. हाफ टाइम में भारतीय टीम 35-24 के अंतर से आगे रही थी.
आखिरी पारी में नेपाल को किया चारों खाने चित
इसके बाद भारतीय महिला खो-खो टीम ने तीसरी पारी में अपनी बढ़त को और मजबूत किया. इस पारी में टीम ने 38 अंक हासिल किए और स्कोर एक समय 73-24 हो गया. जबकि आखिरी यानी चौथी पारी में नेपाल की टीम ने शानादार खेल दिखाया, लेकिन वो खिताब नहीं जीत सकी.
चौथी पारी में नेपाल टीम ने 16 अंक हासिल किए, जबकि भारतीय महिला खो-खो टीम ने उस पारी में भी 5 पॉइंट्स हासिल किए. इसी के साथ मैच में आखिरी यानी फाइनल स्कोर 78-40 रहा, जिसके साथ भारतीय महिला खो-खो टीम ने इतिहास रच दिया और खो-खो का यह पहला वर्ल्ड कप सीजन अपने नाम किया.
भातीय टीम ने इस तरह बाकी टीमों को हराया
इस टूर्नामेंट में सिर्फ नेपाल की टीम ही इकलौती ऐसी टीम रही, जिसके खिलाफ भारत की जीत का अंतर 50 अंक से कम रहा. बता दें कि इस महिला खो-खो वर्ल्ड कप में कुल 19 टीमें शामिल हुई थीं. भारतीय टीम ग्रुप-ए में थी. उसके साथ ईरान, मलेशिया और साउथ कोरिया की टीमें थीं.
ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम ने धांसू खेल दिखाते हुए साउथ कोरिया को 176-18, ईरान को 100-16 और फिर मलेशिया को 100-20 के अंतर से हराया. अपने ग्रुप में टॉप करते हुए भारतीय महिला खो खो टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. यहां बांग्लादेश को 109-16 से हराया. इसके बाद सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से मुकाबला हुआ, जिसमें भारतीय टीम ने 66-16 से बाजी मारी.