मारुति एर्टिगा, XL6 से लेकर टोयोटा की इनोवा तक को टक्कर दे रही किआ कैरेंस MPV सेगमेंट की एक बेहतरीन कार साबित हुई है. अब इस कार को कंपनी नए अवतार यानी अपडेट डिजाइन और अपडेट फीचर्स के साथ उतारने जा रही है. 2022 में पहली बार लॉन्च होने वाली कैरेंस को देश में सेल्टोस, सोनेट और अन्य किआ मॉडल के साथ बेचा जाता है. 2025 किआ कैरेंस को अपडेट लुक के साथ अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च किया जाएगा.
कैसा होगा नया डिजाइन
टेस्टिंग मॉडल के स्पाई शॉट्स और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 किआ कैरेंस में अपडेटेड फ्रंट फेसिया होने की उम्मीद है. इसमें नए डिजाइन की हेडलाइट्स, अपडेटेड LED डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL) और एक ट्वीक्ड फ्रंट बम्पर देखने को मिल सकता है. इन बदलावों के बावजूद कैरेंस का साइज और लुक लगभग पहले जैसा ही रहेगा. हालांकि, नई कैरेंस में नए अलॉय व्हील और बिल्कुल नई LED टेललाइट्स होने की उम्मीद है.
2025 किआ कैरेंस के फीचर्स
सबसे ज्यादा बदलाव 2025 किआ कैरेंस के अंदर देखने को मिल सकते हैं. 2025 किआ कैरेंस के केबिन में किए गए बदलावों में नए डिजाइन वाले AC वेंट और अपडेटेड सेंटर कंसोल होगा. किआ नई कैरेंस के साथ अलग-अलग कलर की सीट अपहोल्स्ट्री का ऑप्शन दे सकती है. किआ सिरोस की तरह नई कैरेंस में 12.3 इंच का डिजिटल डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ भी मिल सकता है.
किआ कैरेंस फेसलिफ्ट में इंजन ऑप्शन
किआ कैरेंस फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल की तरह ही पावरट्रेन ऑप्शन इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है. कैरेंस में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है. नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है, जबकि टर्बो-पेट्रोल मोटर में छह-स्पीड iMT और सात-स्पीड DCT के विकल्प उपलब्ध हैं. डीजल इंजन में छह-स्पीड मैनुअल यूनिट और छह-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जैसे ट्रांसमिशन विकल्प उपलब्ध हैं.
सेफ्टी फीचर्स और कीमत
सेफ्टी की बात करें तो नई किआ कैरेंस में 6 एयरबैग स्टैण्डर्ड, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर दिए जाने की संभावना है. साथ ही इसमें 360-डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) का पूरा सेट भी होगा. 2025 किआ कैरेंस की भारत में शुरुआती कीमत लगभग 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है. यह मारुति एर्टिगा, XL6 और टोयोटा इनोवा को टक्कर देती है. वर्तमान मॉडल 6 और 7 सीटर दोनों में उपलब्ध है.