Vayam Bharat

लात-घूंसे बरसाए, पैरों की चमड़ी निकली, टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीटा

भोपाल के तलैया क्षेत्र स्थित सेंट माइकल स्कूल से एक खौफनाक घटना सामने आई है. 9 जनवरी को स्कूल के शिक्षक ने 11वीं कक्षा के छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसके पैरों की चमड़ी तक निकल गई. परिजनों ने मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) और स्कूल प्रबंधन से की है. उन्होंने शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. हालांकि, परिजनों का कहना है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराएंगे.

Advertisement

छात्र जिशान ने बताया कि स्कूल में उसका एक सहपाठी के साथ विवाद हो गया था. विवाद के दौरान शिक्षक अबान वहां पहुंचे और बिना कुछ पूछे उसे लात-घूंसों और जूतों से मारना शुरू कर दिया. उन्होंने इतने बुरे तरीके से पिटाई की कि जिशान के पैरों से खून बहने लगा.

परिजनों का आरोप

छात्र के मामा अयूब खान ने बताया कि शिक्षक की मार से जिशान की पिंडलियों की चमड़ी पूरी तरह उधड़ गई. उन्होंने कहा कि उनका भांजा जब घर पहुंचा तो कांप रहा था और मानसिक रूप से बुरी तरह से परेशान था. परिजनों का कहना है कि अगर बच्चा कोई गलती करता है, तो इसकी जानकारी परिवार को दी जानी चाहिए थी, न कि ऐसे बूरे तरीके से पिटाई की जानी चाहिए.

जिला शिक्षा अधिकारी एन.के. अहिरवार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा, परिजनों की शिकायत के आधार पर एक जांच कमेटी का गठन किया गया है. स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे. छात्र और अन्य शिक्षकों के बयान दर्ज किए जाएंगे. जांच रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

स्कूल प्रबंधन ने पल्ला झाड़ा

इस घटना पर स्कूल प्रबंधन का कहना है कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. स्कूल प्रिंसिपल ने घटना की जानकारी से इनकार किया है और कहा है कि जांच में उनका सहयोग किया जाएगा. यह घटना न केवल शिक्षक की क्रूरता को दर्शाती है, बल्कि स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और अनुशासन के नाम पर होने वाली हिंसा पर भी सवाल खड़े करती है.

क्या होगी कार्रवाई?

डीईओ ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद दोषी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े नियम बनाए जाएंगे.

Advertisements