अपहृत लड़के को 6 घंटे के भीतर छुड़ाया, बिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. गया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फिरौती के लिए अपहरण के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के 6 घंटे के भीतर अपहृत युवक को सकुशल छुड़ा लिया. पुलिस प्राथमिकी के मुताबिक 6 अगस्त को लिखित आवेदन दिया गया कि अपहृत युवक गंगटी बाजार जा रहा था, इसी दौरान इमामगंज के बगिया मोड़ के पास से कुछ अपराधियों ने दोपहर बाद करीब 3 बजे इस वारदात को अंजाम दिया. फिरौती के लिए 8 लाख रुपये की मांग की गई.

इस संबंध में इमामगंज थाना में कांड संख्या-239/25, दिनांक 06.08.2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गया की टीम ने इस वारदात में शामिल अपराधियों की फौरन गिरफ्तारी की और अपहृत व्यक्ति को सकुशल छुड़ाया जा सका.

तकनीकी शाखा, गया ने की त्वरित कार्रवाई

गौरतलब है कि हेतु नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इमामगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसमें इमामगंज/छकरबंधा /मैगरा/भदवर थानाध्यक्ष, थानाध्यक्ष, इमामगंज थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी तथा तकनिकी शाखा, गया के पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को शामिल किया गया.

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम द्वारा विशेष तकनीकी अनुसंधान, संभावित ठिकानों की पहचान और गुप्त सूचना के आधार पर छकरबंधा के पिछुलिया जंगल में सघन छापामारी की गई. पुलिस की इस प्रभावी कार्रवाई के बाद अपहृत युवक को मुक्त कर दिया गया. इसके बाद अपहृत युवक मुन्नवर खान उर्फ तब्बू खान को जिला गया के इमामगंज थाना के नकटी पुल के पास से सकुशल बरामद किया गया.

वारदात पूर्व नियोजित- मुक्त युवक का बयान

अपहृत युवक से पूछताछ में पता चला है कि यह घटना पूर्व नियोजित थी. जिसमें कई लोगों की संलिप्तता रही है. घटना में प्रयुक्त वाहन एवं कुछ संलिप्त अभियुक्तों की पहचान की गई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है.

Advertisements