दमोह में शराब के लिए किडनैपिंग, बदमाशों ने लाठियों से पीटा, फिर जीप में डालकर ले गए

दमोह : जिले के नरसिंहगढ़ में शराब दुकान के सेल्समैन नीलेश राय से मुफ्त शराब की मांग पूरी न होने पर छह बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया बदमाशों ने दुकान में घुसकर नीलेश को लाठियों से पीटा और जीप में डालकर ले गए.

Advertisement

यह घटना नरसिंहगढ़ चौकी क्षेत्र में स्थित शराब दुकान पर हुई,जहां सुहाव दुहाव गांव के बदमाशों ने नीलेश राय पर हमला किया पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें बदमाशों द्वारा सेल्समैन को उठाकर ले जाते हुए देखा जा सकता है.

यहां देर रात शराब दुकान के सेल्समैन का अपहरण हो गया इस सनसनी खेज वारदात के बाद इलाके में हड़कंप के हालात बने हुए हैं दरअसल यह पूरा मामला जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत नरसिंहगढ़ पुलिस चौकी का है यहां नरसिंहगढ़ शराब दुकान में देर रात कुछ लोग आए और सेल्समैन से मुफ्त की शराब मांगने लगे जब सेल्समैन ने शराब मुफ्त में देने से इंकार कर दिया तो आरोपियों को यह बात नागवार गुजरी और सेल्समैन को धमकी देकर चले गए वहीं कुछ देर बाद कुछ बदमाश आए और शराब दुकान सेल्समैन के साथ गाली गलौच और मारपीट कर दी और अपहरण कर अपने साथ ले गए यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों मे कैद हो गई जिसका वीडियो फुटेज भी सामने आया है.

शराब दुकान में हुई मारपीट और अपहरण की वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है घटना की सूचना पर देहात थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की जांच शुरू की है.

बदमाशों के चंगुल से सेल्समैन को छुड़ाने का पुलिस प्रयास कर रही है अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं और साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है.

Advertisements