Left Banner
Right Banner

15 हजार की उधारी के लिए युवक का अपहरण: कार में घुमाया, परिवार से मांगी फिरौती; तीन आरोपी गिरफ्तार…

उधारी के 15 हजार रुपए न चुकाने पर अरविंद भंडारी, करण भंडारी, अजय और उनके एक अन्य साथी ने मंगलवार को सुदामा नगर इंदौर निवासी अर्जुन ठाकुर का आजाद नगर के पालदा से अपहरण कर लिया। आरोपियों ने अर्जुन के परिजनों को फोन किया और रुपयों की मांग की। मामले में पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया, जबकि एक आरोपी अभी फरार है।

एडिशनल एसपी आलोक शर्मा ने बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अर्जुन ठाकुर ने आरोपियों से 15 हजार रुपए उधार लिए थे। जिसे वापस लेने के लिए अर्जुन का अपहरण किया। चारों आरोपियों ने उसे पालदा से उठा लिया, बंधक बनाकर रखा और गाड़ी में अलग-अलग जगह घुमाते रहे। उसके साथ मारपीट भी की। आरोपियों ने अर्जुन के परिजनों से 15 हजार रुपए मांऐ। यह भी कहा कि रुपए मिलने पर अर्जुन को छोड़ देंगे। परिजनों ने 5000 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए, फिर भी नहीं छोड़ा तो अर्जुन के भाई उसके भाई उज्जवल सिंह ठाकुर ने पुलिस के पास चले गए।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अर्जुन के मोबाइल को सर्विलांस पर डाला और आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर ली। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर इंदौर-देवास रोड से तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं चौथा आरोपी देवास को बताया जा रहा है, जिसे गिरफ्तार करने पुलिस छापेमारी कर रही है।

दुकान से गाड़ी में बैठाकर ले गए थे आरोपी

टीआई विजय सिसौदिया ने बताया कि आरोपी, अर्जुन को सामान्य बातचीत करते हुए दुकान से उठाकर ने गए थे। बाद में उन्होंने उसके परिजनों को फोन लगाकर उधारी के रुपए वापस करने की मांग की। अर्जुन के भाई उज्जवल ने मोबाइल खरीदने के लिए आरोपियों से 15 हजार रुपए उधार लिए थे। उसने कुछ दिनों में रुपए लौटाने का वादा किया था, पर वह रुपए नहीं लौटा रहा था। इस पर अर्जुन ने आरोपियों को भरोसा दिलाया था कि वह रुपए लौटा देगा।

चौथा आरोपी देवास से

घटना में चार युवक साथ थे। इनमें से तीन को हिरासत में ले लिया गया है। चौथा युवक देवास का रहने वाला है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। चौथे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ईनाम घोषित करने पर विचार कर रही है।

Advertisements
Advertisement