नवविवाहिता का अपहरण:झांसी बस स्टैंड पर छोड़कर भागे आरोपी; एक साल पहले भी आरोपी ने किया था दुष्कर्म..

दतिया के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के में एक 21 साल की नव विवाहिता ने दुष्कर्म और अपहरण का मामला दर्ज कराया है। युवती ने बताया कि एक साल पहले भी आरोपी युवक ने उसके साथ जबरदस्ती की थी। लेकिन डर और धमकियों के चलते उसने किसी को नहीं बताया।

पीड़िता ने बताया कि जब वह अपने घर के पीछे गई थी, तभी आरोपी युवक ने उसे अकेला पाकर घटना को अंजाम दिया था। उस वक्त घर पर कोई नहीं था। आरोपी ने धमकी दी थी कि अगर किसी को बताया तो पूरे परिवार को खत्म कर देगा। इसी डर से वह चुप रही।

धमकी देकर जबरन बस में बैठाया

कुछ दिन पहले युवती की शादी हो गई थी। शादी के बाद जब वो पति के साथ मायके से ससुराल लौट रही थी, तो इन्दरगढ़ में बाजार के पास आरोपी और उसका एक साथी मिल गए। दोनों ने धमकी देकर उसे जबरन अपने साथ बस में बैठाया और दतिया होते हुए झांसी ले गए।

बस स्टैंड पर अकेला छोड़कर भागे आरोपी

हालांकि, झांसी में उसे बस स्टैंड पर अकेला छोड़कर दोनों आरोपी फरार हो गए। अगले दिन युवती किसी तरह गांव वापस लौटी और परिवार को पूरी सच्चाई बताई। इसके बाद वह परिजनों के साथ थाना इंदरगढ़ पहुंची और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने युवती के बयान पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Advertisements
Advertisement