अपहरण, फिरौती और हाईवोल्टेज रेस्क्यू ऑपरेशन – सिर्फ 7 घंटे में पूरा मामला सुलझाया

डीडवाना – कुचामन, जिले में सुदरासन से शुक्रवार रात को बदमाशों ने एक ज्वेलर्स का अपहरण कर लिया था. जिसे पुलिस टीम ने मात्र 7 घंटे में ही सकुशल बचा लिया. इसके लिए पुलिस ने आधी रात को अपहरणकर्ताओं का पीछा किया और डीडवाना सहित आसपास के जिलों में नाकाबंदी करवाई, आखिरकार बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ में पुलिस ने बदमाशों को ट्रेस कर लिया, लेकिन पुलिस को देखकर बदमाश ज्वेलर्स को छोड़कर फरार हो गए.

Advertisement

आपको बता दे कि मौलासर थाना क्षेत्र के सुदरासन गांव निवासी रजत सोनी नामक ज्वेलर्स कल रात को 8:00 बजे अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था, इसी दौरान अचानक एक कार में तीन बदमाश आए और युवक को जबरन कार में डालकर अपहरण कर अपने साथ ले गए. कुछ लोगों ने इस घटना को देख लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी.

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, वृत्ताधिकारी धरम पूनिया तथा मौलासर थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. साथ ही डीडवाना सहित आसपास के जिलों में तुरंत नाकाबंदी करवाई. इसके अलावा पीड़ित ज्वेलर्स और बदमाशों की मोबाइल लोकेशन भी ट्रेस करवाई गई.

इसी दौरान बदमाशों ने पीड़ित के पिता को फोन कर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी. इसी दौरान पुलिस को आरोपियों की लोकेशन बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ के आस-पास मिली, जिस पर पुलिस ने तुरंत बदमाशों का पीछा किया साथ ही डूंगरगढ़ पुलिस को भी सूचित किया.

इस दौरान डूंगरगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी कर एक कार को रुकवाया. इस कार में अपहरणकर्ता और पीड़ित ज्वेलर्स मौजूद थे। लेकिन पुलिस को देखकर अपहरणकर्ताओं ने भागने की कोशिश की तो पुलिसकर्मियों ने अपहरणकर्ताओं की गाड़ी को टक्कर मारकर रुकवाने का प्रयास किया. इससे अपहरणकर्ताओं की कार के शीशे टूट गए वे हड़बड़ाहट में पीड़ित ज्वेलर्स और कार को छोड़कर मौके से फरार हो गए.

इसके बाद पुलिस ने पीड़ित रजत सोनी को दस्तयाब कर लिया। इस मामले में पुलिस की जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने सोने चांदी के आभूषणों की लूट के इरादे से ज्वेलर्स का अपहरण किया था. ज्वेलर्स का अपहरण करने वाले कुल पांच आरोपी थे. जिनमें विजयपाल सिंह नामक आरोपी सुदरासन गांव का ही निवासी है, जबकि ओम, युवराज सिंह तथा दो अन्य बदमाश भी इस घटना में शामिल थे. अब पुलिस इन सभी बदमाशों को तलाशने में जुटी है.

 

Advertisements