अपहरण, फिरौती, मर्डर और मुठभेड़! बिजनौर में नाबालिग को मार खेत में दबा रहे थे, तभी पहुंची पुलिस

बिजनौर : यह बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर से है, जहां शिवालाकलां थाना क्षेत्र में पुलिस और पांच अपहरणकर्ताओं के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.इस दौरान पुलिस ने चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया

Advertisement

 

जानकारी के अनुसार, आरोपी एक नाबालिग की हत्या कर उसके शव को खेत में दबाने की कोशिश कर रहे थे.पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस और फावड़ा बरामद किया है.पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है.

 

बिजनौर एसपी अभिषेक झा ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 7 मई को शिवालाकलां थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका नाबालिग बेटा 6 मई को नाराज होकर घर से चला गया है.इसके बाद 7 मई की शाम को लड़के के इंस्टाग्राम अकाउंट से परिजनों को फिरौती के लिए मैसेज मिला.

 

पुलिस ने तत्काल इंस्टाग्राम आईडी की डिटेल्स जुटाकर जांच शुरू की और 8 मई को पूरी साजिश का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया.पूछताछ में खुलासा हुआ कि मृतक का एक मित्र और एक दूर का रिश्तेदार इस साजिश में शामिल थे.उन्होंने पहले फिरौती मांगने और बाद में लड़के की हत्या कर शव को छिपाने की योजना बनाई थी.

आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया जब वे शव को खेत में छुपा रहे थे.मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी घायल हो गया.पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है.

Advertisements