अबूझमाड़ में शुक्रवार को फोर्स के ऑपरेशन में हुई ढेर:हर बार बच जाती थी, इनामी नक्सली कमांडर बिमला मगर इस बार मारी गई

नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर अबूझमाड़ में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में मारी गई नक्सली की शिनाख्त प्लाटून नंबर 16 की कमांडर पीपीसी सचिव सोढ़ी विमला के रूप में की गई है। उस पर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित था। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में जवानों ने मृत नक्सली के शव के साथ 303 राइफल, 315 बोर राइफल व 2 बीजीएल लॉन्चर बरामद किए हैं। इसके अलावा अन्य हथियार व विस्फोटक भी मिले हैं। सर्चिंग के दौरान करीब 19 किलो जिलेटिन स्टिक भी मिली है, जिसका उपयोग आईईडी बनाने में किया जाता है।

Advertisement1

नारायणपुर व दंतेवाड़ा डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त पार्टी के साथ नक्सलियों की शुक्रवार को ओरछा थाना क्षेत्र के बोंडोस, नेंदुर, गवाडी व आसपास के क्षेत्र में पूर्व बस्तर डिवीजन के सक्रिय कैडर के नक्सलियों की मौजूदगी के इनपुट पर ऑपरेशन लॉन्च किया गया था। मुठभेड़ में मारी गई पीपीसी सचिव सोढ़ी विमला पहले भी कई मुठभेड़ों में शामिल रही है, लेकिन वह बच निकलने में हर बार कामयाब हो जाती थी।

अबूझमाड़ के कौशलनार, मंगनार क्षेत्र में कई ग्रामीणों को मुखबिर बता उनकी हत्या करवाने में भी कई बाद विमला नाम सामने आ चुका है। उसके शव के साथ जवानों ने एक 303 राइफल, एक 315 बोर राइफल, 2 बीजीएल लॉन्चर, 5 बीजीएल शेल, 19 किलो के 9 नग जिलेटिन स्टिक, एक रेडियो, एक इलेक्ट्रॉनिक स्विच सहित अन्य दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया गया है।

नेंदुर-गवाड़ी के जंगल में था नक्सल ठिकाना

नक्सलियों ने नेंदुर-गवाडी के जंगल-पहाड़ में अपना अस्थायी ठिकाना बना रखा था। यहां जैसे ही जवान पहुंचे, नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। इस पर मोर्चा लेकर जवाबी कार्रवाई करते जवानों ने भी नक्सलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। बाद में जंगल की आड़ लेकर नक्सली मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गए। इसी बीच जवानों ने एक महिला नक्सली को ढेर कर दिया। बाद में की गई सर्चिंग में मौके पर खून के धब्बे मिले, जिसके आधार पर पुलिस अनुमान लगा रही है कि बड़ी संख्या में नक्सली घायल हुए हैं।

Advertisements
Advertisement