जसवंतनगर में राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या, क्षेत्र में बढ़ी वन्यजीव सुरक्षा को लेकर चिंता

जसवंतनगर: जोनई चौकी क्षेत्र में सिरसा नदी पुल के पास शनिवार को राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया. खेड़ा धौलपुर गांव के समीप एक युवक ने गुलेल से मोर का शिकार किया. यही नहीं, उसने तीतर और कछुए को भी निशाना बनाया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत बलरई थाना पुलिस को दी.

जानकारी मिलते ही उपनिरीक्षक भगवान सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखते ही आरोपी शिकारी फरार हो गया. तलाशी के दौरान पुलिस को गर्दन टूटा मृत मोर, एक तीतर और कछुआ बरामद हुए. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृत मोर का पोस्टमार्टम कराया और विधिवत दफना दिया.

विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मोर का शिकार वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत गंभीर अपराध है, जिसमें कठोर सजा का प्रावधान है. स्थानीय ग्रामीण शिशुपाल, मनीष, सुरेश और रामजीत ने बताया कि नदी किनारे अक्सर शिकारियों की गतिविधियां होती रहती हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई न होने से घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. ग्रामीणों ने वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है.

Advertisements
Advertisement