Uttar Pradesh: सुल्तानपुर के गोसाईंगंज थाना अंतर्गत कारीबहर में मंगलवार दोपहर भट्टा व्यवसाई और पूर्व प्रधान पर पुरानी रंजिश में जानलेवा हमला हुआ है. उन्हें सिर में गंभीर चोटें आईं हैं, चिंताजनक हालत में डॉक्टर ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है.
गोसाईंगंज के कारीबहर निवासी भट्टा व्यवसाई एवं पूर्व प्रधान राज नारायण पांडेय मंगलवार को सुल्तानपुर से गांव जा रहे थे. जब वह गांव के राम लखन मेमोरियल स्कूल के पास पहुंचे. तभी गांव के अभिषेक वर्मा, पवन वर्मा, आदित्य वर्मा, आजाद वर्मा और कुछ अज्ञात लड़कों ने उन पर हमला बोल दिया, राज नारायण के चचेरे भाई गजानन पांडेय ने बताया कि लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला बोला गया है. पुलिस को मौके से तमंचा भी मिला है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
दोनों पक्ष से पूर्व में दर्ज हुआ है केस
उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी के दिन रात बारह बजे ये लोग हमारे भतीजे सूरज को मारने की नीयत से आए थे. हल्ला गुहार होने पर उन्हें जब पकड़ लिया गया तो सुलह समझौता हो गया. बाद में दोनों ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया, उसी मामले को लेकर ये लोग जान से मारने की धमकी पहले दे रहे थे और रास्ते में घेराव करते थे.
पुलिस ने किया घटनास्थल का निरीक्षण वहीं पुलिस परिजनों के साथ राज नारायाण को राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर आई लेकिन यहां उनकी चिंता जनक हालत देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया है. एसओ गोसाईंगंज प्रेमचंद्र सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश में घटना हुई है, घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है, तहरीर प्राप्त होते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी.