बिहार : बहादुरगंज में 1.30 लाख की चोरी, आरोपी गिरफ्तार; दो फरार साथियों की तलाश जारी

किशनगंज : किशनगंज के बहादुरगंज में सोमवार शाम बेनी पुल स्थित लतीफ मार्केट के पास एक व्यक्ति से 1.30 लाख रुपए की चोरी का मामला सामने आया. पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज थाना क्षेत्र के साजिपाड़ा निवासी मोहम्मद मंजर आलम ने एसबीआई बैंक से चेक के जरिए रुपए निकाले थे। उन्होंने रुपए मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे थे.

Advertisement1

रास्ते में बैट्री का पानी लेने के लिए वह एक दुकान पर रुके. इसी दौरान एक व्यक्ति ने डिक्की से रुपए चुरा लिए. घटना के बाद मंजर आलम और स्थानीय लोगों ने चोर का पीछा कर उसे पकड़ लिया. ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर पिटाई की.

सूचना मिलने पर बहादुरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया।=. पुलिस ने जलपाईगुड़ी के राजगंज थाना क्षेत्र के झांझीपाड़ा निवासी राकेश कुमार सिंह (47) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दो अन्य साथियों अमर सिंह (45) और राजा (30) के नाम सामने आए.पुलिस ने आरोपी से चोरी के सभी रुपए, एक मोटरसाइकिल, दो मास्टर चाबी और दो स्क्रू ड्राइवर बरामद किए. अंचल पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार सिंह और थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में टीम फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है.

Advertisements
Advertisement